fbpx

छंटनी पर कलम चलाते हुए रोने लगा सीईओ, कहा- फरवरी से रोक रखा था फैसला!

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

अपनी रोती हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए ब्रैडेन वालेक (Braden Wallake) ने लिखा, कि मुझे आज सबसे कठिन काम करना पड़ा. मैंने इस छंटनी की फैसला फरवरी में लिया था और लंबे समय तक इसे रोके रखा. यह सबसे कमजोर चीज है जिसे वह कभी भी साझा नहीं करना चाहेंगे.

89 2

दुनियाभर में मंदी (Recession) का साया छाया हुआ है. इसका अंदाजा बड़ी-बड़ी कंपनियों में एक के बाद एक बड़े स्तर पर छंटनी (Lay Off) को देखकर लगाया जा सकता है. नौकरी जाने का जितना दुख छंटनी के शिकार कर्मचारी को होता है, बॉस भी इससे बेहद दुखी होते हैं, भले ही बयां ना कर सकें. लेकिन एक सीईओ (CEO) का दर्द सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

छंटनी के दौरान ली थी तस्वीर
ओहियो स्थित मार्केटिंग एजेंसी HyperSocial के सीईओ (CEO) ब्रैडेन वालेक (Braden Wallake) जब छंटनी पर कलम चला रहे थे तो उनकी आंखों में अपने कर्मचारियों के लिए आंसू निकल आए. उन्होंने रोते हुए चेहरे वाली तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है.

वालेक ने पोस्ट साझा कर बताया दर्द
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सीईओ ब्रैडेन वालेक ने अपनी रोते हुए इस तस्वीर को अपने लिंक्डइन पर पोस्ट किया है. छंटनी के दौरान की यह तस्वीर बयां कर रही है कि वालेक को कर्मचारियों को निकाले जाने का फैसला सुनाते हुए कितनी दुख हुआ. इसके साथ ही इस बात की गवाही भी दे रही है कि उन्हों अपने कर्मचारियों से कितना प्यार है.

Share This Article