Thank You For Coming Screening:
करण बूलानी द्वारा निर्देशित फिल्म Thank You For Coming की रिलीज से तीन दिन पहले स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की।
सोनम कपूर से लेकर कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए। यही नहीं इवेंट में जमकर ढोल-नगाड़े बजे। आइए आपको दिखाते हैं इसकी झलकियां।
साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में एक नाम ‘Thank You For Coming’ का भी है।
आखिर हो भी क्यों ना, वुमन सेंट्रिक फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर जो हुई थी। खैर, थिएटर में रिलीज से पहले मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गयी, जहां कई बड़े सितारे नजर आए।
3 अक्टूबर 2023 को एकता कपूर और रिया कपूर की निर्मित फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग‘ (Thank You For Coming) की स्क्रीनिंग रखी गई। इवेंट में कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने शिरकत की।
यही नहीं, इस इवेंट में ढोल-नगाड़े भी बजे। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) समेत बाकी स्टार कास्ट को ढोल-नगाड़े की धुन पर थिरकते हुए देखा गया।
View this post on Instagram
अनन्या और आदित्य इस लुक में आए नजर
‘Thank You For Coming‘ की स्क्रीनिंग पर चर्चित कपल अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) पहुंचे।
अनन्या ने पीच कलर के टॉप के साथ डेनिम जींस पहनी थी। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में अनन्या सिंपल लुक में भी फैंस का दिल चुराने में कामयाब रहीं।
वहीं, इवेंट में आदित्य रॉय कपूर अनन्या पांडे के साथ पोज देने की बजाय कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ फोटो खिंचवाते दिखाई दिए।
ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट में आदित्य कैजुअल लुक में भी हैंडसम लग रहे थे। दूसरी ओर कार्तिक ने ऑरेंज स्वेटशर्ट के साथ डेनिम जींस पहनी थी, जिसमें वह हमेशा की तरह डैपर लग रहे थे।
करण और तेजस्वी की केमिस्ट्री ने जीता दिल
बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की फिल्म की स्क्रीनिंग पर ‘नागिन’ एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी नजर आईं। उन्होंने करण के साथ पोज दिया।
तेजस्वी ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ साइड कट व्हाइट स्कर्ट में कहर ढहाया था। वहीं, ब्लैक सूट-बूट में करण भी खूब जच रहे थे।
पति के साथ सोनम कपूर ने दिखाया जलवा
सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ स्क्रीनिंग में नजर आईं। उन्होंने अपनी बहन रिया और जीजू करण बूलानी के साथ पोज दिया। ब्लैक टॉप और ग्रीन को-ऑर्ड सेट में सोनम ग्लैमरस लग रही थीं।
इन अभिनेत्रियों ने भी ग्लैमर का लगाया तड़का
सोनम और अनन्या के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, अंकिता लोखंडे, अनीता हसनंदानी और फराह खान समेत कई अभिनेत्रियां नजर आईं।
कब रिलीज होगी ‘Thank You For Coming’?
‘थैंक यू फॉर कमिंग‘ 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, डॉली सिंह और कुशा कपिला जैसी अदाकारा अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी।
अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी लीड रोल में नजर आएंगे। करण बूलानी ने इसका निर्देशन किया है।
Ananya Pandey Films:
इन दिनों अनन्या पांडे एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर चर्चाओं में हैं. सोशल मीडिया में दोनों की रिलेशनशिप (Ananya Pandey Relationship) को लेकर खबरों का बाजार गर्म है.
दोनों को यूरोप (Europe) में साथ-साथ छुट्टियां मनाते-घूमते देखा जा रहा है. तस्वीरें आ रही हैं. दोनों की उम्र में 13 साल के फासले पर भी लोग बातें कर रहे हैं.
यह पहला मौका नहीं है जब आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की नजदीकियां किसी एक्ट्रेस के साथ दिख रही हैं. परंतु रोचक बात यह है कि आदित्य से पहले अनन्या का नाम भी कुछ एक्टरों के साथ जुड़ चुका है.
हालांकि सबसे ज्यादा सुर्खियां उन्हें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन के साथ खबरों को लेकर मिली हैं.
तस्वीरों ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी
इन तस्वीरों ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है, नेटिज़न्स ने तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी, उनमें से एक ने लिखा, “चुप रहो आदि…… तुम श्रद्धा की जगह नहीं ले सकते.
दूसरे ने कहा, “आदित्य से और भी उम्मीद थी!” तीसरे ने कहा, “अब हर किसी को हमेशा की तरह आदित्य के लिए बुरा लगेगा. इस बीच, अनन्या और आदित्य दोनों ने एक साथ आर्कटिक बंदरों के कॉन्सर्ट में भाग लिया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा किए.
इन हालिया तस्वीरों ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है. फोटो शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, “आर्कटिक बंदरों जैसा कुछ भी नहीं. मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा गाना.”
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें :
पत्नी डिंपल को नहीं दी थी राजेश खन्ना ने फूटी कौड़ी, शक्ल तक देखना नहीं करते थे पसंद यह थी वजह
निक्की तंबोली का फिगर हैं फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अच्छा – इन 5 फोटोज ने लगा दी हैं इंडस्ट्री में आग