Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति के सबसे बड़े नाम लालू यादव (Tejashwi Yadav) के घर में इन दिनों खुशियां हैं। उनके बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पुत्री रत्न प्राप्त हुआ है। बच्ची के जन्म के बाद से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। हर कोई तस्वीरें देख बच्ची का नाम जानना चाह रहा है। ऐसे में आज ट्विटर से जानकारी मिली है, जिसमें बच्ची के दो दो नाम रखे गए हैं। 1 नाम पिता तेजस्वी यादव मेरा का दूसरा नाम दादा लालू यादव ने रखा है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि बच्ची का नाम तेजस्विनी रखा है। वहीं दादा लालू प्रसाद यादव ने अपने पोती का नाम कात्यायनी रखा है। यह दोनों नाम बहुत ही प्यारा है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ। बच्ची के दादा श्री लालू प्रसाद यादव जी ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बीते 27 मार्च को बेटी के पिता बने। वहीं चाचा तेज प्रताप यादव ने विधानसभा में लड्डू बटवाया। दादा लालू प्रसाद यादव अस्पताल पहुंचकर पोती को देखा। सबके साथ बुआ रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट किया। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव की बेटी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।