Tejas Teaser: ‘भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं’, चेतावनी के साथ कंगना रनोट ने जारी किया तेजस’ का दमदार टीजर
Tejas Teaser:
कंगना कनोट इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर चंद्रमुखी 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच कंगना एक और मूवी से लोगों को अपने अभिनय का टैलेंट दिखाएंगी।
उनकी अपकमिंग फिल्म तेजस का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें कंगना ने कुछ ऐसे डायलॉग्स बोले हैं जिसमें देश के प्रति उनका प्यार और ईमानदारी झलक रही है।
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस मानी जाने वालीं कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पिछले कई दिनों से ‘तेजस’ को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। फिल्म में वह दमदार और पावरफुल कैरेक्टर प्ले करते दिखेंगी।
इस अपकमिंग मूवी से एक्ट्रेस का लुक पहले ही सामने आ चुका है और अब ‘Tejas‘ का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।
‘Tejas’ का टीजर रिलीज
कंगना अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में 36 साल की एक्ट्रेस की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ रिलीज हुई। फिल्म में कंगना ने शानदार एक्टिंग की है, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें मिल रही हैं।
अपनी अदाकारी का यह जादू वह फिल्म Tejas में भी दिखाने को तैयार हैं। फिल्म के टीजर में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही हैं।
‘आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए’
टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कंगना एयरफोर्स पायलट की ड्रेस पहनती हुई एक जुनून और जज्बे के साथ बाहर निकलती हैं।
इस दौरान वॉइसओवर में कहा जाता है ”जरूरी नहीं हर बार बातचीत हो, जंग के मैदान में जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत सितम। अब तो आकाश से आग नहीं, बारिश बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं।”
इससे पहले कंगना ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके लुक के साथ ही फिल्म की बदली रिलीज डेट का भी एलान किया गया।
यह फिल्म पहले 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। अब मूवी 27 को रिलीज होगी। 20 को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की ‘गणपत‘ भी रिलीज हो रही है। अब डेट बदलने के बाद कंगना की मूवी हंसल मेहता की ‘12वीं फेल‘ के साथ रिलीज होगी।
कब आएगा ट्रेलर?
सर्वेश मेवारा के डायरेक्शन में बनी ‘Tejas‘ का ट्रेलर इंडियन एयरफोर्स डे पर यानी कि 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।
28 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
टीजर का बैकग्राउंड स्कोर काफी प्रभावी है। पायलट के लुक में कंगना भी जंच रही हैं।
आज यानी गांधी जयंती के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया। 8 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस RSVP मूवीज के बैनर तले बनी यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। सर्वेश मेवाड़ा ने फिल्म का डायरेक्शन किया है।
View this post on Instagram
‘तेजस’ की क्या है कहानी
कंगना रनौत स्टारर ‘तेजस’ की कहानी एक वायु सेना पायलट तेजस गिल की असाधारण जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है. कंगना ने फिल्म में तेजस गिल का रोल प्ले किया है.
और इस फिल्म का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को इंस्पायर करना और गर्व की गहरी भावना पैदा करना है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे वायु सेना के पायलट रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं.
View this post on Instagram
कंगना रनौत वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की तेजस के बाद जल्द ही ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी.
इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं. ये फिल्म एक्ट्रेस द्वारा निर्देशित है. ‘इमरजेंसी’ कंगना रनौत के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें :
Shweta Tiwari ने 42 साल की उम्र में दिखाईं कामुक अदाएं, तस्वीरें देख जोर से धड़का फैंस का दिल
हे भगवान! शख्स को कार पार्किंग की जगह न मिलने पर निकला देसी जुगाड़, देखे वायरल विडियो