बॉलीवुड स्टार्स सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में रिलीज हुई थी। अब सनी देओल की इस फिल्म के रिलीज होने के 22 साल बाद एक बार फिर ‘गदर’ को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है।
आपको बता दे की 9 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज ‘गदर’ को लेकर लोग खूब उत्साहित दिखे। सनी देओल भी दिल्ली में एक थिएटर में पहुंचे और फिल्म देखने वाले अपने फैंस से बात की और उनका शुक्रिया अदा किया।
वहीं, सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘गदर’ का एक डायलॉग भी बोला। वहीं, फिल्म ‘गदर’ आखिर में फिल्म ‘गदर 2’ की एक झलक दिखाई गई है और इस तरह से फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर सामने आ गया है।
सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म ‘गदर’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की गई है। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। फिल्म ‘गदर’ के आखिर में फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर दिखाया गया है।बता दे की टीजर की शुरुआत में एक महिला की आवाज कहती है, ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, उसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा।
‘ बताया जा रहा है कि ये डायलॉग डायरेक्टर अनिल शर्मा के दिमाग में तब भी था जब वह साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ बना रहे थे लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल फिल्म में नहीं किया।
बता दे की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि सनी देओल सिनेमाघर के अंदर अपनी फिल्म ‘गदर’ का डायलॉग ‘हिदुंस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा।’
इसके बाद सनी देओल इतना प्यार दिखाने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं। फिल्म ‘गदर’ में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा नजर आए थे।
बता दे की फिल्म ‘गदर’ में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे का रोल निभाया था। अब अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गदर 2’ में भी सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।