माता की प्रतिमा से बहने लगा आँसू, लोगों ने बताया इसे चमत्कार, भक्तों की भीड़ से जगमग हुआ मंदिर
हर साल नवरात्रि के शुभ अवसर पर पूरा देश जगमगा उठता है। मार्च महीने में आयी चैत्र नवरात्रि हाल ही में समाप्त हुई है और पूरे 9 दिन माता रानी की भक्ति में लीन भक्तों ने अपने घरों में और मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि एक छोटे से मंदिर में माता की प्रतिमा से लगातार आँसू बह रहे है। ये बात आग की तरह चारों तरफ फ़ैल गयी। ये मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले का बताया जा रहा है जहाँ एक मंदिर में माता की प्रतिमा से लगातार आँसू बहते देखा गया।
मध्य प्रदेश के दमोह से करीब 35 किलोमीटर दूर हटा रोड पर एक छोटा सा लोहारी गांव है। वही से करीब 2 किलोमीटर और दूर जाकर खेतों में अंजनी माता का मंदिर बना हुआ है। यहां हर मंगलवार भक्तों की भीड़ उमड़ती है और यहां की मान्यता है कि जो भी एक बार जाता है उसकी मन्नत अवश्य पूरी होती है। बताया जाता है कि अंजनी मंदिर बेहद प्राचीन है। यही पर 21 मार्च, मंगलवार की सुबह लुहारी गांव निवासी हेमराज सिंह लोधी का दावा है कि जब वो सुबह माता के दर्शन करने गया तो उसने अद्भुत चमत्कार देखा। उसने देखा माता की प्रतिमा में एक आंख से आंसू गिर रहा है। पहले तो उसे लगा कि ये उसका भ्रम है, पर गौर से देखने के बाद उसको ये एहसास हुआ कि माता की प्रतिमा के आँख से लगातार आँसू गिर रहा है।
तुरन्त उस व्यक्ति ने अपनी आँखों देखि की बात पूरे गांव को बताई और फिर आसपास के लोग ये चमत्कार देखने पहुंचे। कई लोग तो नारियल, माता की चुनरी लेकर वहां मन्नत मांगने लगे। बताया जा रहा है कि एक महिला के तो माता आ गयी थी और उसने कहा कि मंदिर काफी छोटा है सरकार इस मंदिर को बड़ा बनाये ताकि आसपास के लोग भी यहां आ सके माता के दर्शन के लिए।