टाटा ने अपनी इस सस्ती कार का नया वैरिएंट लॉन्च किया, इसमें 5 नए फीचर्स भी दे दिए

टाटा ने अपनी इस सस्ती कार का नया वैरिएंट लॉन्च किया, इसमें 5 नए फीचर्स भी दे दिए

टाटा (Tata) की कार खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने अपनी हैचबैक टिआगो (Tata Tiago) में नया XT वैरिएंट जोड़ दिया है। ये वैरिएंट 5 नए फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने टिआगो NRG में भी XT वैरिएंट को शामिल किया है। इन नए वैरिएंट मे 14-इंच हाइपरस्टाइल व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्सल सेल्फ, को-ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर बी-पिलर टेप, हरमन ब्रांड का 7-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, रियर कैमरा और 4 ट्विटर स्पीकर दिया है। टाटा टिआगो की एक्स-शोरूम कीमत 5.39 लाख रुपए से शुरू है।

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया
टाटा टिआगो और टिआगो NRG में Revotron 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया है, जो 85 bhp की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये इंजन बेहद पावरफुल है जो ड्राइविंग के दौरान थ्रिल पैदा करता है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा और फॉलो-मी लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Related articles