fbpx

Tamannaah Bhatia In Heavy Lehenga:भारी-भरकम लहंगे में वॉक करती नजर आईं तमन्ना भाटिया, सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल

admin
admin
5 Min Read

Tamannaah Bhatia:

साउथ और बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से जानी जाने वाली एक्ट्रेस Tamannaah भाटिया हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2023 में वॉक करती हुई नजर आईं|

इस शो में एक्ट्रेस ने मोतियों से जड़ा हैवी लहंगा पहनकर जमकर धमाल मचाया लेकिन अब एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है|

आपको बता दें कि एक्ट्रेस Tamannaah लैक्मे फैशन वीक में एक हैवी और खूबसूरत लहंगा पहनकर पहुंचीं, जो लेबल वीवाणी के कलेक्शन से था|

एक्ट्रेस का ये पूरा लहंगा मोतियों से जड़ा हुआ था, जिसे उन्होंने फुल स्लीवस के डीपनेक डिजाइन ब्लाउज के साथ कैरी किया था| इस लहंगे में तमन्ना बेहद खूबसूरत लग रही थीं| शो में आए लोगों का उनपर से अपनी नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था|

लेकिन जब सोशल मीडिया पर तमन्ना के इस वॉक का एक वीडियो अपलोड किया गया, तो यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे| क्योंकि लोगों को तमन्ना की वॉक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है|

एक यूजर ने एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘बॉडीगार्ड की तरह चल रही है..’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बबली बाउंसर के करेक्टर में वॉक कर रही हैं..’ एक अन्य ने लिखा- लग रहा है कि रेसलिंग करने जा रही है…’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में तमन्ना भाटिया अपनी एक फिल्म में पहलवान के अवतार में नजर आईं थीं| उनके इस किरदार का नाम बबली बाउंसर था| एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार तमन्ना रजनीकांत के साथ फिल्म ‘जेलर’ नजर आईं थीं|

Tamannah Bhatia Ramp Walk:

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में वॉक करते हुए दिखाई दी थी. जिसको लेकर अब उन्हें यूजर्स सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. जानिए क्या है वजह…

Tamannah Bhatia Ramp Walk At Lakme Fashion Week 2023:

साउथ और बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2023 (Lakme Fashion Week 2023) में वॉक करती हुई नजर आईं.

इस शो में एक्ट्रेस ने मोतियों से जड़ा हैवी लहंगा पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. लेकिन अब इसकी वजह से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.

Tamannaah भाटिया ने की हैवी लहंगे में रैंप वॉक

दरअसल लैक्मे फैशन वीक में तमन्ना भाटिया ने एक हैवी और खूबसूरत लहंगा पहना था. जो लेबल वीवाणी के कलेक्शन से था. एक्ट्रेस का ये पूरा लहंगा मोतियों से जड़ा हुआ था.

जिसे उन्होंने फुल स्लीवस के डीपनेक डिजाइन ब्लाउज के साथ कैरी किया था. इस लहंगे में तमन्ना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. यही वजह है कि शो में आए लोग उनपर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे.

वॉक के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

लेकिन जब सोशल मीडिया पर Tamannaah के इस वॉक का एक वीडियो सामने आया, तो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने लगे. दरअसल लोगों को तमन्ना की वॉक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है.

एक यूजर ने एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘बॉडीगार्ड की तरह चल रही है..’ वहीं दूसरे ने लिखा – ‘बबली बाउंसर के करेक्टर में वॉक कर रही हैं..’ इसके अलावा एक ने तो ये लिख दिया था कि – ‘लग रहा है कि रेसलिंग करने जा रही है…’

आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थी एक्ट्रेस

बता दें कि तमन्ना भाटिया ने अपनी एक फिल्म में पहलवान की भूमिका निभाई थी. उनके इस किरदार का नाम बबली बाउंसर था. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना को आखिरी बार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘जेलर’ में देखा गया था.

ये भी पढ़ें :

Rivaba Jadeja’s Reaction: जडेजा ने तोड़ा पत्नीं का दिल, LIVE मैच की ऐसी हरकत, हाथों से मुंह छिपाती आई नजर

Vivek Oberoi’s Breakup Secret:विवेक ने फिर खोले ब्रेकअप के राज, ‘कैजुअल गर्लफ्रेंड्स मेरी शादी मैं आई थी एक रात कुछ ऐसा हुआ की…’

TAGGED:
Share This Article