Tamannaah Bhatia on Vijay Varma: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 का टीजर आउट हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। साथ ही तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा संग अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब तमन्ना भाटिया ने भी ये मान लिया है कि वो विजय वर्मा को डेट कर रही हैं।
तमन्ना भाटिया ने किया प्यार का इजहार: बता दें कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपकमिंग सीरीज लस्ट स्टोरीज में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में दोनों जमकर रोमांस करेंगे। तमन्ना ने बताया है कि उनके और विजय के रिश्ते की शुरुआत लव स्टोरीज के सेट पर हुई थी। इसी दौरान एक दूजे के करीब आ गए थे। तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू में कहा, मेरा ये नहीं मानना है कि आप किसी से इसलिए अट्रैक्ट होते हो कि वह आपका को-स्टार है।
मेरे कई को-स्टार रहे हैं। मुझे लगता है कि आप किसी के तब नजदीक आते हो जब आपके मन में उसके लिए फीलिंग होने लगती है। मेरा ये बोलने का मतलब ये है कि कैसे हम दोनों एक दूसरे के नजदीक आएं। इसके अलावा तमन्ना ने बताया कि वो विजय के साथ बहुत स्पेशल बॉन्ड शेयर करती है। साथ ही एक्ट्रेस के लिए विजय अब खुशी का ठिकाना बन चुके हैं।
इस सीरीज में नजर आएंगे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा: बताते चलें कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को कई बार एक साथ देखा गया है। दोनों पैपराजी के सामने जमकर पोज देते नजर आते हैं। दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की सीरीज दहाड़ में नजर आए थे। वहीं अब वो तमन्ना भाटिया के साथ लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आएंगे। तमन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ बोल्ड एंड हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।