तारक मेहता… सीरियल को मिली नई दयाभाभी, इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 14 सालों से फैंस का मनोरंजन कर रहा है। ‘दया भाभी’ को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। सीरियल निर्माता असित मोदी ने भी पुष्टि की कि दिशा वकानी शो में वापस नहीं आएंगी। नई दयाभाभी नजर आएंगी। दयाभाभी के रोल के लिए ऑडिशन भी शुरू हो चुके हैं। अब चर्चा है कि नई दयाभाभी को फाइनल कर लिया गया है। गौरतलब है कि दिशा वकानी 2017 के बाद से सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक दयाभाभी के रोल के लिए नई एक्ट्रेस मिल गई है. सीरियल में ‘काजल पीसल’ दयाभाभी के रूप में एंट्री करने जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक काजल पीसल का नाम फाइनल हो गया है। कुछ दिनों पहले ‘खतरो के खिलाड़ी-12’ में काजल की वाइल्ड कार्ड एंट्री की अफवाह उड़ी थी।
Pages: 1 2