fbpx

थलपति विजय की ‘वारिसु’ के म्यूज़िक राइट्स टी-सीरीज़ ने बहुत सही कीमत पर हथिया लिया

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

फिल्म वारिसु के अलग-अलग सीन्स में थलपति विजय और रश्मिका मंदाना. Thalpathy Vijay की Varisu के म्यूज़िक राइट्स T-Series ने खरीद लिए हैं. ‘वारिसु’ का म्यूज़िक S. थमन ने किया है. थमन इससे पहले ‘बॉयज़’, ‘रेस गुर्रम’, ‘अला वैकुंठपुरमुलो’, ‘भीमला नायक’, ‘सरकारू वारी पाटा’ और ‘गॉडफादर’ जैसी फिल्मों का म्यूज़िक कंपोज़ कर चुके हैं. इतनी फिल्मों का नाम बताने से हमारा तात्पर्य ये है कि थमन तकरीबन सभी सुपरस्टार्स की फिल्मों के लिए म्यूज़िक बना चुके हैं. ‘वारिसु’ का म्यूज़िक तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा. इन सभी भाषाओं के राइट्स भूषण कुमार ने खरीदे हैं.

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें, तो टी-सीरीज़ ने ‘वारिसु’ के म्यूज़िक राइट्स के लिए 5 करोड़ रुपए चुकाए हैं. पिछले कुछ समय से किसी फिल्म का म्यूज़िक ज़्यादा चला नहीं है. इस समय को फिल्म संगीत के लिहाज़ से अनस्टेबल मार्केट बताया जा रहा है. टी-सीरीज़ ने इन्हीं वजहों के आधार पर मोल भाव किया. और इसका फायदा ये हुआ कि उन्हें अच्छी कीमत पर विजय की फिल्म का म्यूज़िक राइट मिल गया. ये प्रोड्यूसर दिल राजू और भूषण कुमार के बीच पहला कोलैबरेशन है. इस डील के बारे में बात करते दिल राजू ने कहा-

”वारिसु एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर  है, जिसे सब लोग पोंगल के मौके पर देखना पसंद करेंगे. एस. थमन ने ऐसी जबरदस्त धुनें बनाई हैं कि लोग को तुरंत पसंद आना शुरू हो जाएगा.”

बेसिकली मेकर्स अपने प्रोडक्ट को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. थलपति विजय की पिछली दो फिल्मों ‘मास्टर’ और ‘बीस्ट’ का म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज़ किए थे.

अगर खबरों की मानें, तो ‘वारिसु’ का पहला गाना 4 नवंबर को रिलीड़ किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि पेपी सा गाना है, लोग को पसंद आना चाहिए. बहरहाल, ‘वारिसु’ पोंगल यानी 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. मगर इस तीन-चार दूसरी बड़ी फिल्में भी रिलीज़ होने वाली हैं. इसमें सबसे खास है अजीत कुमार की Thunivu. प्रभास की ‘आदिपुरुष’ भी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरनी है. इस खबर के लिखे जाने के कुछ ही मिनट बाद ‘आदिपुरुष’ के पोंगल वाली रिलीज़ डेट छोड़ने की खबरें आ गईं. ऐसा होने की संभावना पर पहले भी बता चुके हैं, वो आपयहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

इसके अलावा मेगास्टार चिरंजीवी की Mega 154 की भी इसी दौरान थिएटर्स में लगने वाली है. अगर इन फिल्मों की रिलीज़ डेट नहीं बदलती, तो सभी फिल्मों को भारी नुकसान हो सकता है. बाकी फिल्मों के साथ जो भी हो, फिलहाल तो थलपति विजय और सुपरस्टार अजीत की फिल्म का क्लैश तय माना जा रहा है.

Share This Article