fbpx

Swati Joshi Got Youngest Scientist Award:हल्द्वानी की स्वाति जोशी को मिला सबसे कम उम्र का वैज्ञानिक पुरस्कार

admin
admin
5 Min Read

Swati Joshi Scientist Award:

वर्तमान में डीएसबी केंपस नैनीताल से जंतु विज्ञान विषय से एम‌एससी कर रही है Swati Joshi, उत्कृष्ट अनुसंधान प्रेजेंटेशन देने के लिए मिला सम्मान….

लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का डंका बजाने वाली उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी से भी पीछे नहीं हैं।‌

फिर बात चाहे खेल के मैदान की हों या फिर सोशल मीडिया से लेकर सिनेमा जगत की, या बात हों पढ़ाई-लिखाई वाले शैक्षिक क्षेत्र की, राज्य की इन होनहार बेटियों ने हमेशा से ही अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है ‌।

आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है।

जी हां… हम बात कर रहे हैं विज्ञान के क्षेत्र में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने वाली स्वाति जोशी की, जो वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की छात्रा है।

Swati Joshi haldwani nainital

आपको बता दें कि डीएसबी कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा Swati Joshi को पंतनगर में आयोजित थर्ड बायोटेक्नोलॉजी एनक्लेव नैशनल कांफ्रेंस में नेशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है।

उन्हें यह सम्मान, पंतनगर में ही बीते दिनों आयोजित हुए तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में एनिमल न्यूट्रीशनल एवम बायोटेक्नोलॉजी विषय पर उत्कृष्ट अनुसंधान प्रेजेंटेशन देने के लिए प्रदान किया गया है।

बताते चलें कि स्वाति, नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के तिकोनिया की रहने वाली है तथा महिला कॉलेज हल्द्वानी से बीएससी की डिग्री हासिल करने के उपरांत वर्तमान में डीएसबी केंपस नैनीताल से जंतु विज्ञान विषय से एम‌एससी कर रही है।

About Swati Joshi:

उनकी इस उपलब्धि पर डीएसबी परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा, प्रोफेसर संजय पंत, प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट, प्रोफेसर ललित तिवारी, डॉ हिमांशु लोहनी ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ रहे है। इस कड़ी में डीएसबी कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा Swati Joshi का नाम जुड़ गया है।

स्वाति को पंतनगर में आयोजित थर्ड बायोटेक्नोलॉजी नक्लेव नेशनल कॉन्फरेंस में नेशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिला। उनकी इस कामयाबी पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। वहीं प्रदेश को उनपर गर्व है।
मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के हल्दी, पंतनगर में आयोजित एनिमल न्यूट्रीशनल एवं बायोटेक्नोलॉजी विषय पर हुए तीन दिवासी नेशनल कॉन्फरेंस का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम यूसीबी, हल्दी, सीवीएएससी और जीबी पंत द्वारा आयोजित किया गया। इस कॉन्फरेंस में स्वाति ने भी प्रतिभाग किया था। जिसमें उत्कृष्ट अनुसंधान प्रेजेंटेशन देने पर उन्हें यह पुरुस्कार मिला है।

बताया जा रहा है कि Swati Joshi हल्द्वानी के तिकोनिया के समीप रहती हैं। जिसके बाद से स्वाति और उसने परिजनों को दोस्त और रिश्तेदार शुभकामनाएं दे रहें हैं।

वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. के.पी. सिंह, कुलपति, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली, डॉ. मनमोहन चौहान कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय, डॉ. संजय शर्म निदेशक उत्तराखंड काउंसिल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी.

डॉ. लक्ष्मीकांत निदेशक आईसीएआर अल्मोडा, डॉ. संजय कुमार, अध्यक्ष, एएसआरबी, नई दिल्ली, डॉ. मनीष कुमार चैटली, निदेशक आईसीएआर-सीआईआरजी, मखदूम, डॉ. एन.एन. पाठक पूर्व निदेशक, सीआईआरबी, हिसार हरियाणा सहित अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहें।

About Award Ceremony:

वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. के.पी. सिंह, कुलपति, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली, डॉ. मनमोहन चौहान कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय, डॉ. संजय शर्मा निदेशक उत्तराखंड काउंसिल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी.

डॉ. लक्ष्मीकांत निदेशक आईसीएआर अल्मोडा, डॉ. संजय कुमार, अध्यक्ष, एएसआरबी, नई दिल्ली, डॉ. मनीष कुमार चैटली, निदेशक आईसीएआर-सीआईआरजी, मखदूम, डॉ. एन.एन. पाठक पूर्व निदेशक, सीआईआरबी, हिसार हरियाणा सहित अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें :

Prasanna Bisht Debut In Farrey:अल्मोडा के प्रसन्ना बिष्ट की बॉलीवुड में एंट्री, फिल्म ‘फर्रे’ में आएंगी नजर

Bhavna Joshi Got Success In IES:अल्मोडा की भावना जोशी को तीसरी बार आईएसएस में मिली सफलता

Share This Article