भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) की बल्लेबाजी का भला कौन नहीं दिवाना है। भारत के लिए खेलते हुए रैना ने कई बार भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों में जीत दिलाई थी। पिच पर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए फेमस सुरेश रैना अब कुकिंग की फील्ड में भी उतर आए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये फैंस से साझा की है।
दरअसल, बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में ‘रैना इंडियन रेस्टोरेंट’ के नाम से अपने रेस्टोरेंट की शुरुआत की है। इस रेस्टोरेंट का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में बसने वाले लोगों को भारतीय खाने के टेस्ट से रूबरू करवाना है। 36 वर्षीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस बिजनेस के बारे में कहा, “मुझे हमेशा से क्रिकेट और भोजन दोनों का शौक रहा है। रैना इंडियन रेस्टोरेंट खोलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जहां मैं प्रदर्शन कर सकता हूं। जहां मैं लोगों को भारत के विविध स्वाद उपलब्ध करा सका हूं।”
सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों में रैना होटल के किचन में खाना पकाते हुए भी नजर आ रहे हैं। रैना अक्सर सोशल मीडिया पर खाना पकाने के वीडियो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने अपने इस शौक को अब बिजनेस में बदल लिया है। रैना से पहले टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी इस बिजनेस को सफलतापूर्व चला रहे हैं।
बता दें कि रैना के रेस्टोरेंट के मेनू में उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक भारत की समृद्ध विरासत से प्रेरित व्यजनों को शामिल किया गया है। बेहतरीन स्वाद के साथ- साथ यह रेस्टोरेंट मेहमानों को क्रिकेट का अनुभव भी महसूस करवाएगा। रेस्तरां में रैना ने क्रिकेट से जुड़े हुए यादगार पलों और अपनी क्रिकेट यात्रा की तस्वीरों को लगाया है जो फैंस को एक अद्भुत एहसास करवाने में कारगर सिद्ध होगा।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी उनका बोलबाला रहा है। मेगा लीग में फैंस उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से जानते हैं। हालाँकि, उन्होंने आईपीएल से भी इसी वर्ष संन्यास ले लिया था। आईपीएल 2023 में रैना बतौर कमेंटेटर काम करते हुए नजर आये थे।