भारत के स्टार मिडल आर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना को किसी भी परिचय की जरूरत नही है जहां उन्होंने एक काफी बड़ा नाम बना कर रखा है।उन्होंने आईपीएल और भारत के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है जिस कारण उन्हें हर जगह पसंद किया जाता और लोग तारीफ करते है।
उन्हें क्रिकेट के सबसे बड़े सेल्फ-लेस खिलाड़ियों में।गिना जाता है जहां वो कभी भी खुद के बारे में नही सोचते है और टीम को आगे लेकर जाते है वही बाकी की खुशी भी काफी मन से मनाते है।उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम सभी जाना जाता है जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल की शरूआत से ही कमाल का प्रदर्शन किया था।
उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही 4 बार आईपीएल का।ख़िताब जीता है जहां उनका प्रदर्शन इन चारो खिताब में काफी ज्यादा अहम रहा है।उनकी पत्नी के बारे में बात की जाए तो उनकी पत्नी का नाम प्रियंका रैना है जहां दोनो को कई बार आईपीएल के मुकाबलो या और जगह साथ देखा जाता हैं।
दोनो की शादी को अब काफी समय हो गया है जहां दोनो ने 3 अप्रैल 2015 में ही शादी की थी, ये शादी विश्वकप के तुरंत बाद ही हुई थी।उन्होंने 2016 के मार्च में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया जहां उनका नाम ग्रेसिया है वही मार्च 2020 में उन्होंने एक।लड़के का भी स्वागत किया जिसका नाम रियो रैना है।
प्रियंका की बात की जाए तो वो हाउस वाइफ के साथ एक एंटरप्रेन्योर भी है जहां वो कुछ बिजनेस भी संभाल रही है और वो उसमें काफी अच्छी है।वो दोनो बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त है जहां दोनो का जन्म उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में हुआ था जहां दोनो आसपास में ही रहा करते थे।
हालांकि इसके बाद प्रियंका का परिवार पंजाब शिफ्ट हो गया वही व्व कुछ साल बाद पढ़ाई के लिए बाहर चले गए लेकिन दोनो की मुलाकात वापिस से 2014 में हुईअभी सुरेश रैना ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के रखा है जहां उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2020 में ही रिटायरमेंट लिया था वही बाकी चीजो से हालही में लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब वो कमेंट्री कर रहे है जहां व्व अभी स्पोर्ट्स 18 से जुड़े हुए है और उसी पर ध्यान दे रहे है।