fbpx

अपने ही कोच की बेटी से प्यार कर बैठे थे सुरेश रैना, बड़ी दिलचस्प हैं दोनों की लव स्टोरी

admin
admin
3 Min Read

भारत के स्टार मिडल आर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना को किसी भी परिचय की जरूरत नही है जहां उन्होंने एक काफी बड़ा नाम बना कर रखा है।उन्होंने आईपीएल और भारत के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है जिस कारण उन्हें हर जगह पसंद किया जाता और लोग तारीफ करते है।

jhytd

उन्हें क्रिकेट के सबसे बड़े सेल्फ-लेस खिलाड़ियों में।गिना जाता है जहां वो कभी भी खुद के बारे में नही सोचते है और टीम को आगे लेकर जाते है वही बाकी की खुशी भी काफी मन से मनाते है।उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम सभी जाना जाता है जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल की शरूआत से ही कमाल का प्रदर्शन किया था।

gjuf

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही 4 बार आईपीएल का।ख़िताब जीता है जहां उनका प्रदर्शन इन चारो खिताब में काफी ज्यादा अहम रहा है।उनकी पत्नी के बारे में बात की जाए तो उनकी पत्नी का नाम प्रियंका रैना है जहां दोनो को कई बार आईपीएल के मुकाबलो या और जगह साथ देखा जाता हैं।

hgty

दोनो की शादी को अब काफी समय हो गया है जहां दोनो ने 3 अप्रैल 2015 में ही शादी की थी, ये शादी विश्वकप के तुरंत बाद ही हुई थी।उन्होंने 2016 के मार्च में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया जहां उनका नाम ग्रेसिया है वही मार्च 2020 में उन्होंने एक।लड़के का भी स्वागत किया जिसका नाम रियो रैना है।

hkgty

प्रियंका की बात की जाए तो वो हाउस वाइफ के साथ एक एंटरप्रेन्योर भी है जहां वो कुछ बिजनेस भी संभाल रही है और वो उसमें काफी अच्छी है।वो दोनो बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त है जहां दोनो का जन्म उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में हुआ था जहां दोनो आसपास में ही रहा करते थे।

jtf

हालांकि इसके बाद प्रियंका का परिवार पंजाब शिफ्ट हो गया वही व्व कुछ साल बाद पढ़ाई के लिए बाहर चले गए लेकिन दोनो की मुलाकात वापिस से 2014 में हुईअभी सुरेश रैना ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के रखा है जहां उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2020 में ही रिटायरमेंट लिया था वही बाकी चीजो से हालही में लिया है।

utdcgf

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब वो कमेंट्री कर रहे है जहां व्व अभी स्पोर्ट्स 18 से जुड़े हुए है और उसी पर ध्यान दे रहे है।

Share This Article