fbpx

Sunny Deol’s Birthday:सनी देओल को बचपन से ही फिल्म में आने का शौक था, ‘गदर’ के बाद थम गया करियर

admin
admin
5 Min Read

Sunny Deol’s Birthday:

उनके डायलॉग्स बेहद दमदार हैं तो अपनी अदाकारी से उन्होंने तमाम लोगों को कायल बनाया है. बात हो रही है Sunny Deol की, जिनका आज बर्थडे है.

Sunny Deol Unknown Facts:

19 अक्टूबर 1957 के दिन पंजाब के साहनेवाल में जन्मे सनी देओल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सनी की असली नाम अजय सिंह देओल है.

उन्होंने अपने निक नेम से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया और लोगों की जुबां पर भी यही नाम चढ़ गया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सनी देओल के उन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा.

बचपन से ही बनना चाहते थे एक्टर

सनी देओल ने जब इस दुनिया में कदम रखा, तब तक उनके पिता धर्मेंद्र जाने-माने एक्टर बन चुके थे. ऐसे में सनी के मन में भी बचपन से ही एक्टर बनने का ख्वाब पलने लगा.

इसके लिए उन्होंने बर्मिंघम में ओल्ड वर्ल्ड थिएटर से एक्टिंग की पढ़ाई भी की. सनी देओल ने फिल्म बेताब से बॉलीवुड डेब्यू किया था और ऐसा धमाल मचाया कि शुरुआती दौर में उनसे बेहतरीन एक्शन हीरो नजर नहीं आता था.

गुपचुप तरीके से रचाई थी शादी

सनी देओल की एक्शन फिल्मों में देखकर फैंस जिस तरह रोमांच से भर उठते हैं, उसी तरह उनकी निजी जिंदगी भी थ्रिलर से भरपूर रही. दरअसल, सनी देओल ने साल 1994 के दौरान इंग्लैंड में पूजा से गुपचुप तरीके से शादी की थी.

पूजा का असली नाम लिंडा है, जो ब्रिटिश-इंडियन मूल की हैं. दरअसल, लिंडा की मां जून साराह महल ब्रिटिश थीं, जबकि पिता कृष्ण देव महल भारतीय थे.

सनी से शादी के बाद लिंडा ने अपना नाम बदलकर पूजा रख लिया था. हालांकि, करियर के चक्कर में सनी ने इस शादी को काफी समय तक छिपाए रखा.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक फिल्म में सनी देओल अपनी पत्नी पूजा के साथ भी नजर आ चुके हैं. इस फिल्म का नाम हिम्मत था.

‘गदर’ के बाद थम गया था करियर

फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस को दहलाने वाले सनी देओल ने अपने करियर में तमाम बेहतरीन फिल्में कीं. इनमें बेताब, डर, दामिनी, बॉर्डर, घायल, घातक, जिद्दी और सलाखें आदि फिल्में शामिल हैं.

आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि साल 2001 में फिल्म गदर से पूरी दुनिया में धूम मचाने के बाद सनी देओल का करियर पूरी तरह थम गया था.

इसके बाद उन्होंने मां तुझे सलाम, भगत सिंह, लकीर, रोक सको तो रोक लो, जो बोले सो निहाल, तीसरी आंख समेत तमाम फिल्में कीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में पानी भी नहीं मांग पाईं. अब गदर 2 से सनी देओल ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है.

Sunny Deol की अनोखी जिद

ये किस्सा तब का है जब धर्मेंद्र की बेटी और सनी देओल की बहन विजेता ने अपना पहला विजेता प्रोडक्शन हाउस ओपन किया था.

उस दौरान सनी देओल ने भी ऐसी जिद कर दी थी कि सभी हैरान रह गए थे. जिसकी वजह से उनके पिता और एक्टर धर्मेंद्र को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.

धर्मेंद्र को लगा था करोड़ों का चूना

जब इस विजेता प्रोडक्शन के तले उनकी बहन ने पहली फिल्म लंदन बनाने की तैयारी की, तो सब बहुत खुश हुए. फिल्म में सनी, बॉबी और करिश्मा कपूर को कास्ट किया गया था.

वहीं फिल्म का निर्देशन गुरिंदर चड्ढा कर रहे थे. लेकिन निर्देशक से सनी की लड़ाई हो गई और उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद फिल्म का निर्देशन सनी ने किया.

उन्होंने करिश्मा को हटाकर उर्मिला मातोंडकर को कास्ट कर लिया. वहीं फिल्म का नाम दिललगी कर दिया. रिलीज के बाद फिल्म फ्लॉप हुई और धर्मेंद्र के करोड़ों रुपए डूब गए.

ये भी पढ़ें :

Thalapathy Vijay’s Leo Movie Leak Online: ‘लियो’ के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई थलपति विजय की फिल्म

Britney Spears Reveals About Her Abortion:ब्रिटनी स्पीयर्स ने किया खुलासा, जब वो जस्टिन टिम्बरलेक को डेट कर रही थी तब उन्हें करना पड़ा था गर्भपात

TAGGED: ,
Share This Article