fbpx

Esha Deol : ईशा देओल के साथ उलझे रिश्ते पर पहली बार बोले सनी देओल, कहा- ‘पहले हम सोचते थे कि लाइफ…’

Esha Deol : ईशा देओल के साथ उलझे रिश्ते पर पहली बार बोले सनी देओल, कहा- ‘पहले हम सोचते थे कि लाइफ…’

Esha Deol  नई दिल्ली: सनी देओल का शुरुआत से ही बहन Esha Deol  के साथ रिश्ता चर्चा में रहा है. जहां कई बार दोनों के अनबन की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया. हालांकि गदर 2 के लिए ईशा देओल द्वारा रखी गई खास स्क्रीनिंग ने अफवाहों को खत्म कर दिया.

हालांकि दोनों एक-दूसरे के बारे में कुछ कहते हुए तो नहीं लेकिन पैपराजी के सामने पोज देते हुए जरुर नजर आए, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया. लेकिन अब बहनों के साथ उलझे और जटिल रिश्ते पर बात करते हुए सनी देओल ने रिएक्शन दिया है.

ज़ूम के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में सनी देओल ने अपनी सौतेली बहन Esha Deol के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, “जाहिर है, मैं पहले बहुत दर्द और पीड़ा से गुजर चुका हूं, मैं बहुत सारी प्रक्रियाओं से गुजर चुका हूं.

लेकिन जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि खुशी आती है और आपको पता भी नहीं चलेगा कि दर्द और पीड़ा क्या थी. यह बस आप पर हावी हो जाती है और आप उन सभी चीजों को भूल जाते हैं.”

गदर 2 एक्टर ने कहा, “वर्षों पहले हम सभी सोचते थे कि जीवन एक निश्चित तरीके से चलेगा. लेकिन जब आप अपनी लाइफ की शुरुआत करते हैं, तो चीजें बदल जाती हैं और फिर आपको खुद को उसके अनुरूप ढालना पड़ता है. इसीलिए हम कहते हैं, फिल्में परियों की कहानियां हैं, लाइफ ऐसी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

Related articles