Sunil Grover Roasting Corn: द कपिल शर्मा शो के शानदार कलाकार सुनील ग्रोवर इन दिनों क्या कर रहे हैं? कॉमेडियन एक्टर के फैंस उनके काम को बहुत याद करते हैं, ऐसे में अब सुनील का एक वीडियो सामने आया है.
Sunil Grover Viral Video: सुनील ग्रोवर के फैंस उनकी लाइफ में बहुत इंट्रेस्ट रखते हैं. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि वे आखिर इन दिनों अपनी लाइफ में क्या कर रहे हैं, हालांकि जल्द ही सुनील ग्रोवर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे.
कहां हैं और क्या कर रहे हैं सुनील ग्रोवर?: दरअसल, सुनील ग्रोवर इन दिनों भुट्टे भून रहे हैं. यकीन नहीं होता, हम आपको आंखों देखा हाल बता रहे हैं. चाहें तो देख भी सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुनील ग्रोवर एक रेहड़ी लगाए दिख रहे हैं. इस रेहड़ी में फ्रूट्स भी हैं और छल्लियां भी हैं. वहीं भुट्टे भूनने के लिए चूल्हा भी है. बस इसी चूल्हे में बड़ा दिल लगा कर सुनील ग्रोवर भुट्टे भूनते दिखाई दिए. वीडियो में सुनील ग्रोवर सिर पर गमछा लिए, घुटने उठाए बैठे दिख रहे हैं और भुट्टे सेकते और उन्हें पंखी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सुनील ग्रोवर ने लिखा- नए मिशन की तलाश में हूं.
सुनील की वीडियो को मिल रहा फैंस का ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो पर सुनील ग्रोवर के फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. उनके फैंस कहते नजर आए कि अरे भैया ये क्या कर रहे हो भुट्टे भून रहे हो. तो किसी ने कहा कि आप कहां हो इन दिनों. एक ने पूछा भाई कब आओगे नए प्रोजेक्ट के साथ आपका इंतजार हो रहा है टीवी पर, तो किसी ने सुनील से कहा- सर आपका वेट करते करते थक गए अब तो कपिल शर्मा के शो पर आ जाओ. ऐसे तमाम लोग थे जो सुनील को कपिल के शो पर वापसी के लिए कहते नजर आए. यानी फैंस को कपिल के शो में सुनील की काफी कमी खल रही है. सुनील को लेकर एक फैन ने कहा- अच्छा नहीं आना तो मत आओ कपिल के शो पर, लेकिन यूट्यूब पर अपनी वीडियो तो शेयर कर दिया करो.