अगर आप ‘द कपिल शर्मा शो’ के फैन हैं, कपिल शर्मा की कॉमेडी के मुरीद हैं तो आपने उनके शुरुआती शोज जरूर देखे होंगे। जब उनका शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के नाम से जाना जाता था। ये उनके शो का पहला सीजन था। शो के सारे कॉमेडियन हिट हो गए थे। उनके डायलॉग्स तक लोग कॉपी करते थे, फिर चाहे वो ‘बाबा जी का ठुल्लू’ हो या फिर ‘इत्तू सा था…’ हो। उस समय कपिल के शो की दीवानगी पीक पर थी। ये उसी समय की बात है, जब कपिल ने अपनी ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती के मुंह और होठों का मजाक उड़ाना शुरू किया था। जब कपिल कहते थे, ‘बत्तख के जैसे होंठ हैं इसके’ तो दर्शक ठहाके मारकर हंसते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस समय एक्ट्रेस पर क्या बीतती थी? इसका खुलासा उन्होंने अब जाकर किया है, आइये बताते हैं कि उन्होंने क्या बोला है।
Sumona Chakravarti ने खुलासा किया है कि जब कपिल शर्मा उनके लिप्स को लेकर मजाक उड़ाते तो उन्हें बहुत बुरा लगता था। यहां तक वो बहुत इनसिक्योर हो गई थीं, लेकिन तब अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें समझाया था। अर्चना शो में परमानेंट गेस्ट हैं।
The Kapil Sharma Show में सुमोना चक्रवर्ती को कपिल शर्मा की वाइफ के रोल में देखा गया। उन्होंने बताया कि जब शो में उनकी अपीयरेंस को लेकर मजाक उड़ाया गया तो वो बहुत इनसिक्योर हो गई थीं। यहां तक कि उन्होंने होंठ पर लिपस्टिक लगाना तक छोड़ दिया था।
अर्चना पूरन सिंह ने समझाया
Habit Coach से बातचीत करते हुए सुमोना ने कहा, ‘पहले सीजन में उनके मुंह का मजाक उड़ाया गया, लेकिन वो चला नहीं, उस पर लोगों को हंसी नहीं आए। लेकिन ये दूसरे सीजन में चल गया। इसके बाद हर गेस्ट के सामने उनके मुंह और होंठ का मजाक उड़ा। हालांकि, ये अलग बात है कि कपिल सेट पर उनकी बहुत तारीफ करते थे। जब सुमोना को बुरा लगने लगा तो अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें समझाया, ‘अगर तुम अपने ऊपर हंस सकती हो तो तुम्हें कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी।’