दोस्तों हमारे देश के लाखों बच्चे हर साल UPSC का सपना देखते है और कई महीने से यूपीएससी की तैयारी करते है और इस आशा में रहते है की वो भी कभी न कभी आईएएस या आईपीएस बनेंगे. दोस्तों जिस परीक्षा पास करके लोग आईएएस या आईपीएस बनते है उसका नाम है यूपीएससी और यूपीएससी को देश का सबसे कड़ा एवं कठिन परीक्षा माना गया है.
इस परीक्षा को पास करना सबके बस की बात नहीं होती इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी अधिक त्याग मेहनत और परिश्रम करनी होती है. लेकिन आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे ही अभ्यार्थी के बारे में बताने वाले है. जो
आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने वाले हैं जिसने मात्र सप्ताह में 2 दिन पढ़ाई किया फिर भी यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया. वो सप्ताह में मात्र दो दिन पढाई करके दोस्तों यह अपने-आप में काफी अहम बात होती है.
दोस्तों उनके जीवं में बहुत साड़ी संकटें आई लेकिन वो उससे हारी नहीं और उसका डटकर मुकाबला की. दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहे अहि उनका नाम देवयानी सिंह है और वो महज सप्ताह में सिर्फ दो दिन याने की शनिवार और रविवार छुट्टी के दिनों पर पढाई करती थी.
दोस्तों हलांकि वो लगातार तीन बार असफल हो गई. उसके बाद वो पूरी तरह टूट चुकी थी लेकिन उनके घर के लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया. उनकी माँ ने उनके मनोबल को बुलंद किया और देवयानी को चौथे प्रयास में सफलता हाथ लगी. और उन्हें 222 रैंक मिला और वो आईएएस बनी.अपने गाँव की इकलौती आईएएस है देवयानी सिंह
आईएएस बनने के बाद ख़ुशी से झूम उठे देवयानी के घर के लोग