fbpx

Sridevi’s Daughter Janhvi Kapur’s Bathroom Has No Lock:श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर के बाथरूम में ताला नहीं है, एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा

admin
admin
8 Min Read

Janhvi Kapur:

हिंदी सिनेमा की दिग्गज दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बड़ी बेटी Janhvi Kapur ने बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

साल 2018 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जान्हवी ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और अपने टैलेंट के दम पर अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है.

Janhvi Kapur ने साल 2022 में अपने लिए एक आलीशान ड्यूप्लेक्स खरीदा था, जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

जान्हवी ने अपने आलीशान घर की झलकियां भी फैन्स को दिखाई थी और जब उन्होंने अपने मास्टर बेडरूम की झलक दिखाई तो बताया था कि उनके बाथरूम में कोई लॉक नहीं है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई थी.

भले ही दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी आज हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन Janhvi Kapur अपनी मां को हमेशा मिस करती हैं. वो अपनी मां की कुछ बातों को आज भी फॉलो करती हैं. दरअसल, श्रीदेवी ने ही उनके बाथरूम में लॉक लगवाने से मना कर दिया था.

Janhvi Kapur ने जब अपने मास्टर बेडरूम की झलक दिखाई थी, तब कहा था कि मुझे याद है मेरी मॉम ने मेरे बाथरूम में लॉक लगवाने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं बाथरूम में जाकर लड़कों से बात करूंगी.

Janhvi Kapur Told About Her Mother Sridevi:

जान्हवी की मानें तो उन्हें इजाजत नहीं थी कि वो कभी भी अपने बाथरूम में लॉक लगवाएं, इसलिए आज जब उनकी मां इस दुनिया में नहीं हैं, तब भी जान्हवी अपने बाथरूम में लॉक नहीं लगवाती हैं.

उनकी मां ने सिर्फ बाथरूम में लॉक लगाने से ही नहीं मना किया था, बल्कि जान्हवी ने यह भी बताया कि वो उन्हें वैक्स भी नहीं करने देती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो एक बार उन्होंने अपनी मां के साथ बिना वैक्स के ही फोटोशूट करवाया था.

जान्हवी की मानें तो वो अपनी मां के बेहद करीब थीं और उनकी मां भी उनपर अपनी जान लुटाती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब तक श्रीदेवी उन्हें थपकी देकर नहीं सुलाती थीं, तब तक वो सो नहीं पाती थीं.

आपको बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की मौत हो गई थी. अपनी मां के इस तरह जाने के बाद जान्हवी एकदम टूट गई थीं.गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत के कुछ समय बाद ही जान्हवी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.

जान्हवी ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें 60 लाख रुपए की फीस मिली थी, लेकिन अब जान्हवी एक फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ की फीस लेती हैं.

आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘बवाल’ में देखा गया था, जिसमें उनके अपोज़िट वरुण धवन नज़र आए थे.

Janhvi Kapur के बाथरूम में नहीं था लॉक

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में जान्हवी ने फैंस को अपने घर के हर कोने से रूबरू करवाती नजर आई हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, उनके बेडरूम में जो बाथरूम बना हुआ है, उसमें लॉक नहीं लगाया गया है.

एक्ट्रेस ने इसका खुलासा करते हुए आगे कहा कि, “मुझे याद है कि मां ने मेरे बाथरूम में लॉक लगाने से मना कर दिया था. क्योंकि उन्हें हमेशा ये जर लगा रहता था कि मैं बाथरूम में जाकर लड़कों से बात करूंगी और यही वजह थी कि मुझे अपने बाथरूम पर ताला लगाने की परमिशन नहीं थी. ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

इन फिल्मों मं दिखेंगी Janhvi Kapur

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘मिली’ के बाद Janhvi Kapur नीतेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ में वरुण धवन के साथ काम करने जा रही हैं. दोनों की ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.

इसके साथ ही जान्हवी के पास फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी पाइपलाइन में है. इस फिल्म में वो एक क्रिकेटर की भूमिका निभाने जा रही हैं. फिल्म में उनके साथ राजकुमार रॉव भी लीड रोल में होंगे.

जॉह्नवी कपूर बॉलीवुड की टॉप राइजिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जाह्नवी का स्वैग और स्टाइल स्टेटनमेंट भी चर्चा में रहता है. एक्टिंग की फील्ड में जाह्नवी काफी अच्छा कर रही हैं.

उनके पास कई बिग प्रोजेक्ट्स हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाह्नवी कपूर को श्रीदेवी और बोनी कपूर ने एक प्रिंसेस की तरह पाला है. वे सबकी लाडली रही हैं.

इस चीज के खिलाफ थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी तो अब हमारे बीच नहीं रहीं. लेकिन Janhvi Kapur अक्सर अपनी मां को याद करती रहती हैं.

जाह्नवी ने अब अपनी मॉम श्रीदेवी के पहले घर की झलक दिखाई, जिसे उन्होंने खरीदा था. जाह्नवी ने श्रीदेवी के ड्रीम हाउस की झलक दिखाते हुए फैंस संग कई इंटरेस्टिंग स्टोरीज भी शेयर कीं.

जाह्नवी कपूर ने अपने मास्टर बेडरूम का टूर भी कराया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाह्नवी कपूर के रूम के बाथरूम के दरवाजे में लॉक ही नहीं है.

फैंस भी ये जानकर हैरान रह गए. जाह्नवी ने इसका कारण बताते हुए कहा- मुझे याद है कि मां ने मेरे रूम के बाथरूम में लॉक लगाने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें इस बात का डर था कि मां बाथरूम में जाकर लड़कों से बातें करूंगी.

इसलिए मुझे अपने बाथरूम में लॉक लगाने की परमिशन नहीं थी. मेरे बाथरूम में अभी भी लॉक नहीं है.

जाह्नवी कपूर ने सीक्रेट रूम की झलक भी फैंस को दिखाई, जिसके बारे में उन्हें भी कोई आइडिया नहीं था. इसके अलावा जाह्नवी ने बताया कि उस घर में उनका सबसे फेवरेट कॉर्नर कौन सा है.

जाह्नवी के फेवरेट प्लेस की दीवार पर उनके परिवार के कई सारे फोटोग्राफ लगे हैं. जाह्नवी ने कहा- ये एक यादों की दीवार है. ये दीवार बनाने का मॉम का आइडिया था.

ये भी पढ़ें :

Dunki’s Lutt Putt Gaya Song: पंजाब को लंदन बनाने चले शाहरुख खान, तापसी पन्नू को देख जग उठा रोमांस का कीड़ा

Bobby Deol Shares His ‘Animal’ Look:बॉबी देओल ने अपनी ‘एनिमल’ लुक की फोटो शेयर की, रणबीर कपूर के साथ अपनी शूटिंग की तस्वीर शेयर की

TAGGED:
Share This Article