साउथ के कोरियोग्राफर राकेश मास्टर का निधन, फिल्म ‘द क्रू’ में कपिल शर्मा की हुई एंट्री
Today Entertainment News: सिनेमा जगत से कई बड़ी खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। तेलुगू के मशहूर कोरियोग्राफर राकेश मास्टर का निधन हो गया है। राकेश मास्टर ने 53 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। फिल्म ‘द क्रू’ में पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की एंट्री हो गई है। कपिल शर्मा इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। जाह्नवी कपूर ने अपनी अगली फिल्म ‘उलझ’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
साउथ के कोरियोग्राफर राकेश मास्टर का निधन
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से इन दिनों लगातार बुरी खबरें सामने आ रही है। अब तेलुगू के मशहूर कोरियोग्राफर राकेश मास्टर का निधन हो गया है। राकेश मास्टर ने 53 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह एक हफ्ते पहले शूटिंग करके हैदराबाद लौटे थे और बीमार पड़ गए थे। इसके बाद राकेश मास्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
फिल्म ‘द क्रू’ में कपिल शर्मा की हुई एंट्री
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनॉन की फिल्म ‘द क्रू’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म ‘द क्रू’ में पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की एंट्री हो गई है। कपिल शर्मा इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे और उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे।
जाह्नवी कपूर ने शुरू की फिल्म ‘उलझ’ की शूटिंग
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर जुलाई में रिलीज होगी। इसी बीच जाह्नवी कपूर ने अपनी अगली फिल्म ‘उलझ’ की शूटिंग शुरू कर दी है। जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इस फिल्म का डायरेक्शन सुधांशु सरिया कर रहे हैं।