fbpx

कार एक्सीडेंट के बाद साउथ एक्टर Sharwanand ने दिया हेल्थ अपडेट, जानें कैसी है एक्टर की तबियत

admin
admin
3 Min Read

Sharwanand: मशहूर साउथ एक्टर शर्वानंद ने कार एक्सीडेंट के बाद फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी है. एक्टर का हाल ही में कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे.

Sharwanand Health Update: अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) के लिए मशहूर शर्वानंद को साउथ इंडस्ट्री (South Industry) में बहुत ही बेहतरीन एक्टर माना जाता है. शर्वानंद आए दिन अपनी किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसी बीच शर्वानंद (Sharwanand) अपनी हेल्थ (Health) को लेकर सुर्खियों में आ गए है. हाल ही में एक्टर का कार एक्सीडेंट हो गया था. अब उन्होंने इसे लेकर अपडेट दिया है.

शर्वानंद ने दिया हेल्थ अपडेट

कार एक्सीडेंट के बाद शर्वानंद के फैंस काफी सदमे आ गए थे. हालांकि अब शर्वानंद पूरी तरह से ठीक है. शर्वानंद ने अपनी सेहत से जुड़ी हुई जानकारी को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, ‘आज सुबह मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया. यह बहुत मामूली घटना थी. आप सभी के प्यार और दुआओं की वजह से मैं पूरी तरह से ठीक हूं. चिंता करने की कोई बात नहीं है. आपलोगों की फिक्र करने के लिए मैं सभी का शुक्रिया करता हूं. सभी का सनडे बेहतरीन रहे.’

इस मूवी से की थी शुरुआत

शर्वानंद ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2004 में आई ‘ऐधो तारीखू’ से की थी. इस मूवी के अलावा एक्टर ने ‘प्रस्थानम’, ‘एंग्युम एपोधम’, ‘रन राजा रन’, ‘मल्ली मल्ली ईदी रानी रोजू’, ‘एक्सप्रेस राजा’, ‘साथमानम भवती’ और ‘महानुभवुडु’ में भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग जलवा दिखाया है.

hydet

शर्वानंद का वर्कफ्रंट

शर्वानंद (Sharwanand) के तमाम फैंस को उनकी फिल्मों (Films) का बहुत ही दिल से इंतजार रहता है. शर्वानंद को उनके फैंस बहुत जल्द डायरेक्टर (Director) श्रीराम आदित्य (Shriram Aditya) की अनटाइटल्ड मूवी (Untitled Movie) में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आपको बता दें कि टीम ने हाल ही में लंदन (London) मे इसका 40 दिनों का शेड्यूल पूरा कर लिया है. इस मूवी से एक बार फिर से शर्वानंद धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं.

Share This Article