fbpx

कार एक्सीडेंट के बाद साउथ एक्टर Sharwanand ने दिया हेल्थ अपडेट, जानें कैसी है एक्टर की तबियत

कार एक्सीडेंट के बाद साउथ एक्टर Sharwanand ने दिया हेल्थ अपडेट, जानें कैसी है एक्टर की तबियत

Sharwanand: मशहूर साउथ एक्टर शर्वानंद ने कार एक्सीडेंट के बाद फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी है. एक्टर का हाल ही में कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे.

Sharwanand Health Update: अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) के लिए मशहूर शर्वानंद को साउथ इंडस्ट्री (South Industry) में बहुत ही बेहतरीन एक्टर माना जाता है. शर्वानंद आए दिन अपनी किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसी बीच शर्वानंद (Sharwanand) अपनी हेल्थ (Health) को लेकर सुर्खियों में आ गए है. हाल ही में एक्टर का कार एक्सीडेंट हो गया था. अब उन्होंने इसे लेकर अपडेट दिया है.

शर्वानंद ने दिया हेल्थ अपडेट

कार एक्सीडेंट के बाद शर्वानंद के फैंस काफी सदमे आ गए थे. हालांकि अब शर्वानंद पूरी तरह से ठीक है. शर्वानंद ने अपनी सेहत से जुड़ी हुई जानकारी को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, ‘आज सुबह मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया. यह बहुत मामूली घटना थी. आप सभी के प्यार और दुआओं की वजह से मैं पूरी तरह से ठीक हूं. चिंता करने की कोई बात नहीं है. आपलोगों की फिक्र करने के लिए मैं सभी का शुक्रिया करता हूं. सभी का सनडे बेहतरीन रहे.’

Related articles