Sonu Sood Birthday: बर्थडे पर सोनू सूद को हजारों फैंस ने घेरा, केक कटवाया फूल बरसाए, देखें VIDEO
नई दिल्ली:
Sonu Sood Birthday Celebration: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद Sonu Sood) आज 50 साल के हो गए हैं. एक्टर का 30 जुलाई को जन्मदिन है. अपने स्पेशल डे पर एक्टर ने अपने फैंस के साथ सेलिब्रेशन किया. मुंबई में अपने घर के बाहर सोनू सूद ने फैंस के साथ जन्मदिन मनाया. इसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर सामने आए हैं. इस वीडियो में सोनू सूद हजारों फैंस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. हर कोई एक्टर पर फूल बरसा रहा है. भीड़ में घिरे सोनू सूद अपनी लग्जरी कार पर बैठे फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
इस मौके पर सोनू सूद ने ब्लू और व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी थी. वो कार में बैठे फैंस का शुक्रिया कहते नजर आ रहे हैं. फैंस ने सोनू सूद पर जमकर फूल बरसाए. फूलों की बारिश में सोनू सूद ढंक गए. कुछ फैंस अपने हाथों में केक लेकर एक्टर का ऑन स्पॉट बर्थडे मनाने पहुंचे थे. और सोनू सूद ने फैंस को निराश नहीं किया और केक काटकर सबको खिलाया. कुछ फैंस ने एक्टर को फूल और बाकी तोहफे भी दिए.