fbpx

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू को हुआ प्यार, जानें आज कल क्या कर रही हैं झील मेहता

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू को हुआ प्यार, जानें आज कल क्या कर रही हैं झील मेहता

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में छोटी सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता रियल लाइफ में बला की खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं. भले ही झील मेहता शो से काफी समय पहले अलग हो गई हों, लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि झील मेहता को सोनू के किरदार में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लेकिन इन दिनों तारक मेहता की सोनू किसी के प्यार में दीवानी हो गई हैं. जी हां, झील मेहता की लाइफ में एक खास शख्स की एंट्री हो गई है. आइए जानते हैं किसी के प्यार में गुम झील मेहता आजकल क्या कर रही हैं?

इस बात से बेहद कम लोग ही वाकिफ हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नन्ही सोनू का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली झील मेहता ने 9 साल की उम्र में ही कॉमेडी शो में काम करना शुरु कर दिया था. तारक मेहता में सोनू बनकर काफी समय तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद झील ने पढ़ाई के लिए साल 2013 में शो को अलविदा कह दिया था.

झील ने कुछ समय पहले एक लड़के के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें टीवी की सोनू फ्लोरल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जबकि उनकी ज़िंदगी का यह खास शख्स व्हाइट कपड़ों में नज़र आ रहा है. वीडियो में झील अपने स्पेशल पर्सन के साथ कोज़ी होती दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने हार्ट शेप्ड और इविल आई इमोजी लगाई है.

Related articles