When Salman Khan laughed after hearing Sonakshi Sinha first salary:
बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जिन्होंने साल 2010 में बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान के साथ अपनी फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया था, इस फिल्म को करने के बाद ही सोनाक्षी बॉलीवुड में स्टार बन गईं थी।
लेकिन इस फिल्म में रोल पाने से पहले सलमान खान एक बार सोनाक्षी से पहले एक फैशन इवेंट में मिले थे, जहां पर उन्होंने सोनाक्षी की सैलेरी के बारे में पूछा था और फिर हंस दिए थे।
सोनाक्षी सिन्हा ने इस बारे में Mashable India को बताते हुए कहा कि, कॉलेज से वॉलिंटियर के रूप में मेरी पहली नौकरी, फैशन वीक के उन पांच दिनों के लिए थी और मेरा सैलेरी3000 रुपये थी और मैं एक अशर थी।
अपने काम के एक हिस्से के रूप में, मेरी लोगों को उनकी सीटों तक ले जाने की ड्यूटी थी और इस शो के लिए सलमान और अरबाज भी उपस्थित थे।
सलमान ने मुझसे पूछा, ‘तुम यहां क्या कर रही हो?’ उन्होंने पूछा, ‘आपको पेमेंट मिल रहा है या नहीं?’ मैंने कहा, ‘हां।’ उन्होंने कहा, ‘कितना?’”मैंने कहा, ‘3000 रुपये।’ वे मुझ पर हंसने लगे और कहा, ‘मेरे लिए एक गिफ्ट खरीद लेना।’’
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इसी मीटिंग के दौरान ही अरबाज खान ने उन्हें बताया था कि उनको लेकर उनके दिमाग में कुछ है और इसके लिए वे काफी फिट रहेंगी। और इसी के बाद उन्हें दबंग ऑफर की गई थी।
सोनाक्षी ने कहा कि वे कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी आनंद आया और फिर वे फिल्मों में काम करना इन्जॉय करने लगी।
बता दें कि, सोनाक्षी सिन्हा दबंग फ्रेंचाइजी के तीनों भागों में नजर आ चुकी हैं। दबंग के पहला और दूसरा भाग बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था, लेकिन तीसरा भाग दंबग 3 बॉक्स ऑफिस पर औसत रहा।
सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में सीरीज ‘दहाड़’ में नजर आईं थी। वे अब सीरीज ‘हीरामंडी’ और फिल्म काकुड़ा में नजर आयेंगी।
ये भी पढ़ें :