Sonakshi Sinha’s 1st Salary:
Sonakshi Sinha जब कॉलेज में थीं, तभी से उन्होंने कमाना शुरू कर दिया था। इस दौरान एक दिन उनकी मुलाकात सलमान खान और अरबाज खान से हुई।
बातचीत के दौरान जब सलमान को पता चला कि सोनाक्षी की पहली फीस तीन हजार रुपए हैं, तो वो बहुत हंसने लगे थे। बाद में सलमान ने सोनाक्षी से उन्हीं पैसों से गिफ्ट खरीद कर देने के लिए कहा था।
पहली कमाई सुनकर हंसने लगे थे सलमान
Mashable India को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि जब वो कॉलेज में पढ़ रही थीं, तब काॅलजे में फैशन वीक का इवेंट हुआ था। ये इवेंट 5 दिन का था। इस इवेंट में सोनाक्षी ने वालंटियर के तौर पर काम किया था। यहां पर उनका काम गेस्ट की देखभाल करना था।
इस इवेंट में सलमान खान भी अपने भाई अरबाज खान के साथ आए हुए थे। जब सलमान ने सोनाक्षी को काम करते देखा तो वो हैरान रह गए।
वजह ये थी कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा जाने-माने एक्टर और राजनेता रहे हैं। इसके बावजूद सोनाक्षी बहुत ही सादगी के साथ अपना काम कर रही थीं।
मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के दौरान सलमान ने सोनाक्षी से उनकी पहली फीस पूछ ली, जो इवेंट के दौरान मिला था। जवाब में उन्होंने 3 हजार रुपए बताए। ये सुन सलमान हंसने लगे और उन्होंने इन्हीं पैसों से सोनाक्षी से गिफ्ट्स की मांग की।
इवेंट के दौरान अरबाज ने Sonakshi Sinha को ऑफर की थी पहली फिल्म
इसी इवेंट में अरबाज खान ने Sonakshi Sinha से कहा था कि वो एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और वो उस कहानी में फिट बैठेंगी। अरबाज ने कहानी के हिसाब से उन्हें वेट कम करने की सलाह भी दी थी।
जब सोनाक्षी ने अधिकतर वेट कम कर लिया था, तब अरबाज ने उन्हें फिल्म दबंग ऑफर की थी।
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, वे इस फिल्म से पहले सलमान खान से एक फैशन इवेंट में मिली थी, जहां पर उनकी सैलेरी सुनकर सलमान खान हंस पड़ें थे।
When Salman Khan laughed after hearing Sonakshi Sinha first salary:
बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जिन्होंने साल 2010 में बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान के साथ अपनी फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया था, इस फिल्म को करने के बाद ही सोनाक्षी बॉलीवुड में स्टार बन गईं थी।
लेकिन इस फिल्म में रोल पाने से पहले सलमान खान एक बार सोनाक्षी से पहले एक फैशन इवेंट में मिले थे, जहां पर उन्होंने सोनाक्षी की सैलेरी के बारे में पूछा था और फिर हंस दिए थे।
सोनाक्षी सिन्हा ने इस बारे में Mashable India को बताते हुए कहा कि, कॉलेज से वॉलिंटियर के रूप में मेरी पहली नौकरी, फैशन वीक के उन पांच दिनों के लिए थी और मेरा सैलेरी3000 रुपये थी और मैं एक अशर थी।
अपने काम के एक हिस्से के रूप में, मेरी लोगों को उनकी सीटों तक ले जाने की ड्यूटी थी और इस शो के लिए सलमान और अरबाज भी उपस्थित थे।
सलमान ने मुझसे पूछा, ‘तुम यहां क्या कर रही हो?’ उन्होंने पूछा, ‘आपको पेमेंट मिल रहा है या नहीं?’ मैंने कहा, ‘हां।’ उन्होंने कहा, ‘कितना?’”मैंने कहा, ‘3000 रुपये।’ वे मुझ पर हंसने लगे और कहा, ‘मेरे लिए एक गिफ्ट खरीद लेना।’’
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इसी मीटिंग के दौरान ही अरबाज खान ने उन्हें बताया था कि उनको लेकर उनके दिमाग में कुछ है और इसके लिए वे काफी फिट रहेंगी। और इसी के बाद उन्हें दबंग ऑफर की गई थी।
सोनाक्षी ने कहा कि वे कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी आनंद आया और फिर वे फिल्मों में काम करना इन्जॉय करने लगी।
बता दें कि, सोनाक्षी सिन्हा दबंग फ्रेंचाइजी के तीनों भागों में नजर आ चुकी हैं। दबंग के पहला और दूसरा भाग बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था, लेकिन तीसरा भाग दंबग 3 बॉक्स ऑफिस पर औसत रहा।
सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में सीरीज ‘दहाड़’ में नजर आईं थी। वे अब सीरीज ‘हीरामंडी’ और फिल्म काकुड़ा में नजर आयेंगी।
ये भी पढ़ें :