कभी ऐश्वर्या तो कभी 27 साल बड़ी एक्ट्रेस से लगाया दिल, लेकिन अक्षय ने इस वजह से नहीं की शादी
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे और एक्टर अक्षय खन्ना अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। बता दें, अक्षय खन्ना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और उन्होंने अपने हर एक किरदार से दर्शकों का दिल जीता। अक्षय खन्ना एक टैलेंटेड एक्टर की लिस्ट में शुमार है लेकिन धीरे-धीरे उनका फिल्मी ग्राफ गिरता गया और फिर वह इंडस्ट्री से गायब हो गए। बता दें, आज अक्षय खन्ना अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे खास मौके पर हम आपको बताएंगे उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें…
बता दें, अक्षय खन्ना ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म को अक्षय के पिता यानी कि विनोद खन्ना ने प्रोड्यूस किया था लेकिन एक्टर की पहली ही फिल्म फ्लॉप रही। हालांकि इस फिल्म के बाद अक्षय के लिए इंडस्ट्री के दरवाजे खुल गए थे। इसके बाद अक्षय खन्ना को कई फिल्में ऑफर हुई। फिर अक्षय खन्ना ने ‘बॉर्डर’ फिल्म में काम किया जिसमें मल्टीस्टार नजर आए थे हालांकि अक्षय खन्ना इस फिल्म से अपना नाम कमाने में कामयाब रहे और उन्हें इसके लिए अवार्ड भी मिला।
इसके बाद अक्षय खन्ना ने पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ ‘ताल’ में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बता दे फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई। इतना ही नहीं बल्कि लोग निजी जिंदगी में भी इन दोनों को पसंद करने लगे थे। ऐसे में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या ने फिर ‘आ अब लौट चले’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। इसके बाद अक्षय ने ‘हमराज’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘रेस’ और ‘दहक’ जैसी फिल्मों में काम किया।