fbpx

भोजपुरी ऐक्ट्रेस काजल राघवानी की कुछ अनुसूनी बातें, और खूबसूरत तस्वीरे

admin
admin
2 Min Read

दर्शकों को काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की शानदार केमेस्ट्री पर्दे पर खूब भाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं काजल राघवानी ने फिल्मी पर्दे पर बेशक खेसारी के साथ धूम मचाई हो लेकिन वो सालों पहले से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.

काजल राघवानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई गुजराती फिल्म ‘सुगना’ से की थी.

kajal1

काजल राघवानी ने साल 2013 में फिल्म ‘रिहाई’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था.

काजल राघवानी ने 11 साल की उम्र से एक्ट्रेस बनने का मन बना लिया था. उन्होंने मराठी फिल्म में एक छोटा सा रोल निभाया था. जिस उम्र में बच्चे एक दूसरे के साथ खेलते कूदते हैं उस उम्र में काजल राघवानी ने बड़े पर्दे पर जादू चलाना शुरू कर दिया था.

kajal4

यूं तो लोगों को लगता है कि काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था लेकिन यह बात गलत है.

काजल राघवानी रिएलिटी शो डांस प्लस का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

kajal5

काजल राघवानी के किलर डांस मूव्स फैंस को उनके सुपरहिट गानों पर कदम थिरकाने के लिए मजबूर कर देते हैं.

kajal6

सिंगर खुशबू तिवारी का सॉन्ग पटा लोगे का दो फरवरी को रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल ऐ बाबू तुमको क्या लगता है पटा लोगे, पटना की लड़की पटेगी नहीं, दिल्ली की लड़की दिल में डटेगी नहीं… करके हैं. इन लिरिक्स पर लीपसिंग करते हुए काजल ने रील बनाए हैं. वीडियो में वह गजब के एक्सप्रेशन दे रहीं. इस रील्स को हजारों लोगों ने लाइक किया है और लाखों लोगों ने देखा है.

काजल राघवानी भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस है. फिल्मों में वह हमेशा जलवा बिखेरती नजर आती हैं. काजल सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक्टिव रहती हैं. साथ ही तरह तरह की तस्वीरें और रील्स पोस्ट करती हैं.

Share This Article