लिट्टी चोखा बेचा, मजदूरी की, भैंस चराई, अब करोड़ों के मालिक है खेसारी, एक फिल्म की फीस लाखों में
हर साल 15 मार्च को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपना जन्मदिन मनाते हैं. खेसारी लाल यादव इस साल अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. खेसारी का जन्म 15 मार्च 1986 को बिहार के सिवान जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.
भोजपुरी सिनेमा के माध्यम से खेसारी ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. खेसारी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वे भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम है. एक शानदार अभिनेता होने के साथ ही खेसारी अच्छे गायक भी हैं. आइए आज आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताते हैं.
खेसारी एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे थे. लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के चलते उन्होंने परिवार की आर्थिक स्थित बदलकर रख दी थी. बता दें कि खेसारी का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. खेसारी सात भाई हैं. उनके पिता कड़ी मेहनत से अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे.
छोटी उम्र में ही खेसारी ने काम करना शुरू कर दिया था. पिता के साथ उन्होंने छोटी उम्र में ही मजदूरी की. इस दौरान वे गांव में डांस भी किया करते थे और उन्हें कुछ पैसे मिल जाया करते थे. शुरू से ही खेसारी को नाचने गाने का शौक था. उन्होंने इसे आगे अपने करियर के रुप में लिया. गौरतलब है कि कभी खेसारी गांव में भैंस भी चराया करते थे.
फ़ौज की नौकरी छोड़ी, बने अभिनेता