fbpx

राजकुमारी की तरह पटौदी पैलेस में रही सोहा अली खान ,अब शादी के बाद पति कुणाल संग इस घर में बिता रही है जीवन

admin
admin
4 Min Read

आज हमारे बीच बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी कई अभिनेत्रियां मौजूद है, जो असल जिंदगी में एक्टिंग की दुनिया के कुछ बेहद नामी और प्रतिष्ठित परिवारों से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया में इन्हें वह सफलता हासिल नहीं हो पाई| लेकिन, फिर भी आज अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से कई बार यह अभिनेत्रियां मीडिया और लाइनलाइट में बने रहते हैं|

soha ali khan 1

ऐसे में अपनी आज के इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि कोई और नहीं बल्कि पटौदी खानदान की बेटी और बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान है, जो वैसे तो एक्टिंग की दुनिया में उतनी सफलता हासिल नहीं कर पाई, लेकिन इसके बावजूद भी आज अपनी निजी जिंदगी की वजह से सोहा अली खान अक्सर सुर्खियों में नजर आती रहती हैं|

soha ali khan 6

सोहा अली खान भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उतनी अधिक सफलता और लोकप्रियता को हासिल नहीं कर पाई, लेकिन सोशल मीडिया और इंटरनेट पर आज भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियोस सहित अपनी लाइफ से जुड़ी तमाम अपडेट्स को फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं|

f56d829d eec5 4a0a a819 739a0d56578d

ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही विषय पर बात करने जा रहे हैं और आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए हम एक्ट्रेस सोहा अली खान के उस आशियाने की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जहां एक्ट्रेस अपनी शादी के बाद रहती हैं…

soha 8 768x960 1

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोहा अली खान का यह आशियाना मुंबई के खार के लिंकिंग रोड पर बने एक अपार्टमेंट की नौवी फ्लोर पर है, जिसकी कीमत तकरीबन 9 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है| एक्ट्रेस सोहा अली खान का यह आशियाना बाहर से दिखने में जितना खूबसूरत और शानदार है, अंदर से उतना ही लग्जरियस और आलीशान भी है|

331788659 164721646365215 8705438888495325093 n 768x768 1

सोहा अली खान अपने इस घर में अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया खेमू के साथ रहती हैं, जो कि एक सी फेसिंग अपार्टमेंट है, जिसमें एक बालकनी भी मौजूद है| सोहा अली खान के इस आशियाने की खूबसूरती फर्श से लेकर दीवारों तक देखते ही बनती है, जिसे बेहद ही खूबसूरती से डिजाइन कराया गया है और उनके पूरे घर की दीवारों पर टाइल्स भी लगी हुई हैं|

317051912 1749692296714679 7167294891308329725 n 768x768 1

सोहा अली खान के इस घर में एक छोटा सा मंदिर भी मौजूद है और इसके अलावा घर के अंदर ही उन्होंने एक छोटी सी लाइब्रेरी भी बना रखी है| कपल ने अपनी बेटी इनाया का रूम बेहद ही खूबसूरती से डिजाइन कराया है, जिसका अंदाजा आप तस्वीरों से भी काफी आसानी से लगा सकते हैं|

310491614 1046974022634327 46204735385756839 n 768x768 1

कपल ने अपने इस आशियाने के लिविंग एरिया को भी काफी खूबसूरत और मॉडर्न स्टाइल से डिजाइन कराया है, और डेकोरेशन के लिए इन्होंने दीवारों पर कई सारी पेंटिंग्स और तस्वीरें भी लगा रखी हैं| इस सबके अलावा लिविंग एरिया में एक बड़ा सा टीवी और लग्जरी सोफा भी नजर आता है|

310786919 623305566104581 2279665237267318001 n 768x767 1

आखिर में अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो, पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान ने बीते साल 2015 में कुणाल खेमू के साथ शादी रचाई थी, जिसके बाद आज एक्ट्रेस अपनी एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं और अपनी इस छोटी सी फैमिली के साथ आज एक्ट्रेस एक हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं|

Share This Article