fbpx

Skanda Vs Chandramukhi 2: कभी आगे तो कभी पीछे, साउथ की फिल्मों में मची होड़, छठे दिन स्कंदा या चंद्रमुखी 2 कौन रहा आगे, जानें यहां

admin
admin
6 Min Read

Skanda Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 6:

28 सितंबर को रिलीज हुई बॉक्स ऑफिस पर Skanda VS Chandramukhi 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फुकरे 3 से टक्कर लेने को तैयार है.

फुकरे, द वैक्सीन वॉर और कन्नूर स्कवॉड के बीच 28 सितंबर को राम पोथिनेनी की स्कंदा और कंगना रनौत की चंद्रमुखी की बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने बंपर ओपनिंग के साथ तोहफा दिया था.

वहीं अब फिल्म को छह दिन बीत गए हैं और अभी भी फिल्म का अच्छा कलेक्शन जारी है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों के बीच होड़ लगी हुई है कि कौन आगे निकलेगा. तो आइए आपको बताते हैं 6 दिनों में Skanda VS Chandramukhi 2 कौन रहा है आगे.

Skanda VS Chandramukhi 2 Collection :

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों के अनुसार, Skanda ने छह दिनों 2.75 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 36.45 करोड़ हो गया है.

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 43.8 करोड़ का कलेक्शन फिल्म हासिल कर चुकी है. जबकि इंडिया ग्रॉस 39.8 करोड़ की कमाई अपने नाम की है.

Chandramukhi 2 की बात करें तो छठे दिन कंगना रनौत की फिल्म ने 2 करोड़ की शुरुआती कमाई छठे दिन अपने नाम की है, जो कि स्कंदा से थोड़ी कम है.

इसके साथ ही फिल्म का भारत में कलेक्शन 31 करोड़ हो गया है. जबकि दुनियाभर में 40.05 करोड़ की कमाई है. इंडिया ग्रॉस की बात करें तो चंद्रमुखी 2 34.05 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है.

बता दें, 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्मों में अभी फुकरे 3 सबसे आगे चल रही है. जबकि Skanda VS Chandramukhi 2 उसके पीछे हैं. वहीं द वैक्सीन वॉर और कन्नूर स्क्वॉड अपनी बजट की कमाई कर चुकी है.

Skanda Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 3:

फुकरे 3 और वैक्सीन वॉर के अलावा 28 सितंबर को साउथ की कन्नूर स्कवॉड, इराइवन, चंद्रमुखी 2 और स्कंदा रिलीज हुई है. जबकि एक पंजाबी फिल्म गड्डी जानदी ए छलांगा मारदी भी दर्शकों का एंटरटेनमेंट करती हुई नजर आ रही है.

वहीं सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करती दिख रही है. लेकिन जहां बॉलीवुड फिल्म फुकरे 3 सभी को पीछे छोड़ चुकी है तो वहीं साउथ की दो फिल्में स्कंदा और चंद्रमुखी 2 आगे निकलने की होड़ में लगी हुई दिख रही है.

इसी बीच 3 दिनों के कलेक्शन में कौन आगे रहा यह देखना दिलचस्प है.

Chandramukhi 2:

चंद्रमुखी 2 की बात करें तो तीसरे दिन फिल्म ने केवल 5 करोड़ की कमाई की है, जबकि पहले दिन 8.25 करोड़ की ओपनिंग और दूसरे दिन 4.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी.

इसके बाद तीन दिनों का कलेक्शन 17.60 करोड़ हो गया है. वहीं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कंदा आगे निकल गई है. लेकिन स्कंदा की कमाई में गिरावट है.

जबकि चंद्रमुखी 2 की कमाई धीरे धीरे बढ़ रही है. वहीं एक और फर्क है कि चंद्रमुखी 2 तमिल भाषा में ज्यादा कलेक्शन कर रही है. लेकिन स्कंदा तेलुगू भाषा में ज्यादा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है.

Skanda :

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन राम पोथिनेनी और श्रीलीला की स्टारर स्कंदा ने 5.25 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 21.80 करोड़ हो गया है.

वहीं दो दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 11.5 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 5.05 कमाई स्कंदा के हाथ लगी थी, जो कि पहले दिन के मुकाबले आधी है.

Skanda Box Office Collection day 1:

राम पोथिनेनी स्टारर स्कंदा का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फुकरे 3, चंद्रमुखी 2 और द वैक्सीन वॉर पर भारी पड़ता दिख रहा है.

बॉक्स ऑफिस पर बीते दिन फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर, चंद्रमुखी 2 के साथ स्कंदा 2 रिलीज हुई है. इसके अलावा जवान और गदर 2 की कमाई पिछले कई हफ्तों से जारी है.

लेकिन इन सबमें पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग के साथ राम पोथिनेनी और श्रीलीला स्टारर स्कंदा ने बाजी मार ली है और अपने नाम एक अच्छा ओपनिंग कलेक्शन पहले दिन कर लिया है, जो कि इस वीकेंड पर बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्मों पर भी भारी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें :

Khatron Ke Khiladi Grand Finale-13:KKK फिनाले में पहुंचे शिव ठाकरे, अंजुम फकीह भी आईं नजर

Dipika-Shoaib: बनकर तैयार हुआ दीपिका-शोएब का आलीशान घर, बेटे रुहान संग नए ‘शोएका हाउस’ की दिखाई झलक

Share This Article