fbpx

Skanda Box Office Collection Day 1: नई रिलीज पर भारी पड़ी साउथ की स्कंदा, जबरदस्त ओपनिंग के साथ हासिल कर ली ये कमाई

admin
admin
5 Min Read

Skanda Box Office Collection day 1:

राम पोथिनेनी स्टारर Skanda का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फुकरे 3, चंद्रमुखी 2 और द वैक्सीन वॉर पर भारी पड़ता दिख रहा है.

बॉक्स ऑफिस पर बीते दिन फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर, चंद्रमुखी 2 के साथ स्कंदा 2 रिलीज हुई है. इसके अलावा जवान और गदर 2 की कमाई पिछले कई हफ्तों से जारी है.

लेकिन इन सबमें पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग के साथ राम पोथिनेनी और श्रीलीला स्टारर स्कंदा ने बाजी मार ली है और अपने नाम एक अच्छा ओपनिंग कलेक्शन पहले दिन कर लिया है, जो कि इस वीकेंड पर बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्मों पर भी भारी पड़ सकता है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन स्कंदा ने 12.56 करोड़ की ओपनिंग भारत में की है. वहीं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने अच्छी कमाई की होगी. इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 13 करोड़ के करीब पहुंच गया है, जो कि पहले वीकेंड पर 50 करोड़ के करीब पहुंच सकता है.

Skanda Trailer:

जबरदस्त एक्शन से भरपूर ‘स्कंदा’ का ट्रेलर रिलीज, राम पोथिनेनी का अंदाज देख फैन्स दीवाने हुए

बता दें, नई फिल्मों की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी साख कायम रखने के लिए जवान के साथ एक पर एक फ्री टिकट का ऑफर इस हफ्ते देखने को मिला है, जिसका असर बाकी फिल्मों के कलेक्शन पर पड़ेगा.

गौरतलब है कि स्कंदा बीते कई दिनों से चर्चा में थी. वहीं इस फिल्म में राम पोथिनेनी और श्रीलीला, साई मांजरेकर और प्रिंस सेसिल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि यह तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म बोयापति श्रीनू ने डायरेक्ट की है.

पुष्पा, KGF-2, कांतारा और RRR जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद साउथ सिनेमा एक और बड़ी फिल्म के साथ तैयार है. साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्कंदा’ का जबसे अनाउंसमेंट हुआ है, फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ‘स्कंदा’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर ने आते ही तहलका मचा दिया है।

Skanda Box Office Collection :

राम पोथिनेनी स्टारर फिल्म ‘स्कंदा‘ का हिंदी ट्रेलर 27 अगस्त 2023 को रिलीज हुआ। दो मिनट के इस ट्रेलर में भरपूर एक्शन है। इसने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा दिया है। ट्रेलर की शुरुआत राम के स्वैग और दबंग डायलॉग से होती है। फिर हीरोइन के साथ राम की रोमांटिक नोक-झोंक की झलक देखने को मिलती है।
‘स्कंदा’ के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ होश उड़ाने लाइक डायलॉग्स भी हैं। साउथ की इस एक्शन फिल्म में दमदार डायलॉग्स की कोई कमी नहीं है। लड़ाई के अलावा मूवी में फैमिली लव को भी तवज्जो दी गई है। ट्रेलर के आखिर में राम पोथिनेनी ने अपने अलग अवतार में दिख रहे हैं।  कुछ समय पहले स्कंदा का टीजर भी आया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।

‘स्कंदा’ के अलावा जल्द ही राम अपनी आगामी फिल्म ‘आईस्मार्ट’ के सीक्वल ‘डबल आई स्मार्ट’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’, ‘जेलर’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ की जबरदस्त हिट के बाद अब इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस मूवी की रिलीज से पहले शाह रुख खान की फिल्म ‘जवान’ भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है। ऐसे में इसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन स्कंदा ने 12.56 करोड़ की ओपनिंग भारत में की है. वहीं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने अच्छी कमाई की होगी.

इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 13 करोड़ के करीब पहुंच गया है, जो कि पहले वीकेंड पर 50 करोड़ के करीब पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें :

अनुपम खेर की पत्नी है बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश, देखे दोनों की साथ में अनदेखी वायरल तस्वीरें

Parineeti Chopra : रिसेप्शन के बाद अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का हनीमून भी कैंसिल, ये है वजह

Share This Article