fbpx

सड़क पर ली चाय की चुस्की, चूल्हे पर पकाई रोटी, मनाली में दिखा सारा का फुल देसी अंदाज

सड़क पर ली चाय की चुस्की, चूल्हे पर पकाई रोटी, मनाली में दिखा सारा का फुल देसी अंदाज

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वह हिमाचल की वादियों में मां अमृता संग छुट्टियां मना रही हैं। वह मनाली से सटे लाहौल- स्पीति जिला में बर्फीली वादियों में पिकनिक मना रही हैं।

इसके अलावा वह अटल टनल होते हुए लाहौल के सिस्सू भी गई। यहां चंद्रा नदी किनारे बर्फ से ढकी वादियों में उन्होंने कॉफी पी और परांठा भी खाया।

मनाली में छुट्टियां मना रही सारा:जिप्सी पे बैठे हुए तस्वीर करी है शेयर सारा ने ,पहाड़ो के बीच खूबसूरत नज़ारे ,और शुद वायु..

सारा ने यहां की वादियों की तुलना स्विटजरलैंड तक से कर डाली। इसके अलावा सारा ने मनाली की सड़कों पर चाय पी। इतना ही नहीं वह अपनी मां अमृता संग एक सड़क किनारे दुकान पर रुकी और चूल्हे पर खाना भी बनाया।

वहीं उन्होंने मां के साथ बिजली महादेव के दर्शन भी करे। सारा का यह अंदाज फैंस को बड़ा पसंद आ रहा है। वह उनकी सिंपलिसिटी और धार्मिकता के फैन हो गए हैं।

यहां चंद्रा नदी किनारे बर्फ से ढकी वादियों में उन्होंने कॉफी पी और परांठा भी खाया।सारा ने इन खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। कैप्शन में लिखा है “मैं और मेरा मनाली में मन।”

Related articles