शादी के बंधन में बंधी सिंगर असीस कौर, म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल के साथ शुरू की नई जिंदगी
मशहूर सिंगर असीस कौर ने 17 जून को अपने बॉयफ्रेंड गोल्डी सोहेल के साथ शादी कर ली है. दोनों ने गुरुद्वारा में बेहद सादगा अंदाज में शादी की. दोनों की शादी में फैमिली और खास दोस्तों ने शिरकत की. सिंगर असीस कौर अपनी शादी के मौके पर पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
असीस के वेडिंग ड्रेस पर जरी वर्क किया हुआ था. इसके साथ उन्होंने गोटा वर्क किया हुआ दुपट्टा कैरी किया. दुल्हन के जोड़े में वो बेहद सुंदर लग रही थी. असीस ने डायमंड नेकपीस से अपने लुक को पूरा किया. दुल्हन के जोड़े में असीस को देखकर सबकी नज़रे उन पर ही टिक गई थीं.
पिंक सूट में लगीं हसीन: दुल्हन बनी असीस के हाथों में शादी का चुड़ा भी काफी जच रहा था. वहीं गोल्डी सोहेल मैचिंग ब्लश पिंक कलर की शेरवानी में स्मार्ट लुक में नजर आए. दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी. असीस और गोल्डी का गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने का प्रोग्राम है. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.