fbpx

श्वेता तिवारी ने 40 की उम्र में करवाया बोल्ड फोटोशूट, देखी तस्वीरें, फैंस बोले- अब क्या लगता है मैडम…?

admin
admin
2 Min Read

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इस वक्त अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 40 साल की उम्र पार कर चुकीं श्वेता खूबसूरती के मामले में कम उम्र की अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। इसी बीच अब श्वेता की लेटेस्ट फोटोज सुर्खियां बटोर रही हैं।

hfcrd

दरअसल, श्वेता ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस फोटो में श्वेता लेपर्ड प्रिंट वाले आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। श्वेता का अंदाज इतना बोल्ड है कि कोई भी आसानी से अपना दिल नहीं हारेगा। श्वेता के इस लुक को देखकर हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है.

hgdtr

फैंस के दिलों पर छुरियां देखते हुए श्वेता ने हर तस्वीर में अलग-अलग पोज दिए हैं। श्वेता की तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।

jygtfv

अपने लुक को पूरा करने के लिए श्वेता ने हाई ब्लैक बूट्स पहने थे। उन्होंने बोल्ड मेकअप और रेड लिपस्टिक से भी लुक को कंप्लीट किया।

khjvg

40 साल की श्वेता खूबसूरती के मामले में सबसे आगे हैं। श्वेता अलग-अलग पोज में खूबसूरत लग रही हैं। सीरियल कसौटी जिंदगी की प्रेरणा से लोकप्रिय हुईं श्वेता तिवारी इन लेटेस्ट तस्वीरों में अपनी उम्र को मात दे रही हैं।

hjgvyt

श्वेता की तस्वीरों को देखकर कोई नहीं बता सकता कि वह दो बच्चों की मां भी हैं। फैंस श्वेता की आंखों को देखकर उनके लुक के कायल हो जाते हैं.

juhygct

श्वेता अपनी फिटनेस का भी काफी ख्याल रखती हैं। बता दें कि श्वेता का तीन साल का बेटा रेनेस है। उनकी बेटी पलक 20 साल की हैं।

yjut

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता तिवारी का शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ ऑन एयर सीरियल बन चुका है, फिलहाल उन्होंने किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.

Share This Article