fbpx

Shweta Tiwari Birthday: पढ़ाई के लिए 12 साल की उम्र में ही काम करने लगी थीं श्वेता, जिंदगी की ‘कसौटी’ पर ऐसे उतरीं खरी

admin
admin
5 Min Read

Shweta Tiwari:

वह अपने अंदाज से आग लगाने में माहिर हैं और किसी का भी दिल बेहद आसानी से लूट लेती हैं. बात हो रही है Shweta Tiwari की, जो 4 अक्टूबर को अपना बर्थडे मनाती हैं.

Shweta Tiwari Unknown Facts:

 टीवी की दुनिया की बेहतरीन अदाकाराओं का जिक्र हो तो Shweta Tiwari  का नाम उस लिस्ट में जरूर शुमार होता है. 4 अक्टूबर 1980 के दिन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मीं श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

उन्होंने पहले छोटे पर्दे पर अपनी अदाओं का जादू चलाया, फिर बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा जमकर दिखाया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको Shweta Tiwari की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.

12 साल की उम्र में Shweta Tiwari करने लगी थीं काम

अपनी अदाकारी से नाम कमाने वाली श्वेता तिवारी का बचपन बेहद संघर्ष में गुजरा. उनकी जिंदगी में ऐसा भी दौर रहा, जब श्वेता को पढ़ाई के लिए काम भी करना पड़ा.

उस वक्त श्वेता तिवारी की उम्र महज 12 साल थी. उस दौरान उन्होंने एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया, जिसके लिए उन्हें 500 रुपये महीना मिलते थे. श्वेता ने इन पैसों से सबसे पहले ट्यूशन की फीस जमा की थी. इसके बाद अपनी मनपसंद चीजें खरीदीं.

इस सीरियल से छोटे पर्दे पर किया डेब्यू

श्वेता तिवारी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 के दौरान दूरदर्शन के शो कलीरें से की थी. इस सीरियल में अपनी अदाकारी से श्वेता तिवारी ने घर-घर में जगह बना ली.

इसके बाद वह टीवी शो ‘आने वाला पल’ में नजर आईं. हालांकि, सीरियल कसौटी जिंदगी की ने श्वेता को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इसके बाद वह जाना-पहचाना चेहरा बन गईं.

निजी जिंदगी की वजह से बटोरीं सुर्खियां

श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. श्वेता तिवारी की जिंदगी में सबसे पहले भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी ने एंट्री की थी.

दोनों की शादी कुछ समय तक ठीक रही, लेकिन बाद में उनके बीच झगड़े होने लगे. उस दौरान श्वेता ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था.

शादी के 14 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद श्वेता तिवारी ने साल 2003 के दौरान अभिनव कोहली को अपना हमसफर चुना. इस रिश्ते में भी जल्द ही दिक्कतें होने लगीं.

श्वेता ने अभिनव पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और 2019 में उनका रिश्ता टूट गया.

About Shweta Tiwari:

श्वेता तिवारी मशहूर टीवी शो बिग बॉस सीजन 4 की विजेता भी रह चुकी हैं। कुछ समय पहले ही श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया।

पलक ने मशहूर सिंगर हार्डी संधू के साथ ‘बिजली-बिजली’ गाने में सिने जगत में कदम रखा। यह गाना लोगों के बीच कॉफी पॉपुलर भी हुआ। पलक ने इसी साल बॉलिवुड के दंबग सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी काम किया।

श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं। पलक तिवारी के अलावा श्वेता का एक बेटा भी है, लेकिन हर कोई उनकी तस्वीरों को देखकर उनके उम्र का सही अंदाजा लगाने में मात खा जाता है।

43 साल की उम्र में श्वेता बेहद ही खूबसूरत और फिट नजर आती हैं, जो आज की यंग एक्ट्रेस को भी पछाड़ रही हैं। श्वेता सोशल मीडिया पर अक्सर अपने हॉट और बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं, जो खूब वायरल भी होती हैं।

इनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। चलिए आपको श्वेता तिवारी की इन वायरल तस्वीरों को दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें :

Urfi Javed ने फिर पहनी रिवीलिंग ड्रेस, फोटोज देख ट्रोल्स का खौला खून

Neha Sharma ने पार की बोल्डनेस की सारे हदें, ड्रेस देख भड़के यूजर्स बोले- ‘शर्म करो थोड़ी’

Share This Article