fbpx

Shweta Bachchan Reveals:श्वेता बच्चन ने किया खुलासा उनको भाभी ऐश्वर्या राय की इस बात से है नफ़रत

admin
admin
5 Min Read

Shweta Bachchan:

Shweta Bachchan और ऐश्वर्या राय के बीच फैंस को सोशल मीडिया पर अनबन नजर आ जाती है. एक बार श्वेता ने बताया था कि वह ऐश्वर्या की किस चीज से नफरत करती हैं.

Shweta Bachchan On Aishwarya Rai:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी Shweta Bachchan इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. श्वेता को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है.

श्वेता की बेटी नव्या ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में रैंप डेब्यू किया था. जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया था. इस फैशन वीक का हिस्सा ऐश्वर्या राय भी रही थीं.

श्वेता ने ऐश्वर्या को उस वीडियो में टैग नहीं किया था. जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ऐश्वर्या और श्वेता के बीच अनबन नजर आई हो. एक बार श्वेता ने खुलासा किया था कि उन्हें ऐश्वर्या के बारे में क्या बिल्कुल पसंद नहीं है.

अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता के साथ एक बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में गए थे. जहां करण ने श्वेता से ऐश्वर्या को लेकर सवाल पूछे थे.

ऐश्वर्या की इस चीज से करती हैं नफरत

करण ने श्वेता से पूछा था कि वह ऐश्वर्या के बारे में कया पसंद करती हैं, क्या झेलती हैं और क्या नफरत करती हैं. श्वेता ने ऐश्वर्या के बारे में कहा कि वह सेल्फ मेड, स्ट्रॉन्ग वुमेन और एक बहुत अच्छी मां हैं.

वहीं वह ऐश्वर्या के टाइम मैनेजमेंट को झेलती है. इस बात से नफरत करती हैं कि वह कॉल और मैसेज का जवाब देने में बहुत टाइम लेती हैं.

ऐश्वर्या ने फोटो से किया क्रॉप

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपना 81वां जन्मदिन मनाया है. अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर रात को पूरा परिवार एक साथ था. श्वेता ने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की थी.

जिसमें नव्या, अगस्त्य, आराध्या और जया बच्चन नजर आए थे. वहीं ऐश्वर्या ने ये फोटो शेयर की थी तो उसमें उन्होंने सभी को क्रॉप कर दिया था सिर्फ आराध्या और अमिताभ बच्चन नजर आए थे. फोटो में आराध्या बिग बी को हग करती नजर आ रही थीं.

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली ऐश्वर्या राय ‘बच्चन‘ खानदान की बहू भी हैं। हमेशा से ये कयास लगते आए हैं कि ऐश्वर्या के अपनी सास जया बच्चन और ननद Shweta Bachchan के साथ रिश्ते ठीक नहीं हैं।

वे हमेशा एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते हैं। और एक बार फिर इसको लेकर चर्चा होने लगी, जब हाल ही में ऐश्वर्या ने फोटो से सास जया, ननद श्वेता और भांजी नव्या नवेली नंदा को क्रॉप कर दिया।

और सिर्फ अपने ससुर अमिताभ बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन की फोटो पोस्ट की। लोगों के बीच अभी सुगबुगाहट चल ही रही थी कि श्वेता का एक पुराना बयान चर्चा में आ गया, जब उन्होंने बताया था कि भाभी ऐश्वर्या की किस हरकत से उन्हें सख्त नफरत है।

ऐश्वर्या की इस फोटो पर मचा हड़कंप!

ऐश्वर्या ने एक फोटो शेयर की। इसमें उनके ससुर अमिताभ बच्चन और बेटी आराध्या हैं। लेकिन ये एक क्रॉप फोटो थी, जिसे देखकर लोग ये कहने लगे कि बच्चन परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है।

अब पूरी फोटो श्वेता ने शेयर की है। इसमें अमिताभ के साथ आराध्या ही नहीं, जया बच्चन, नव्या और अगस्त्य नंदा भी हैं।

लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ऐश्वर्या ने इस फैमिली फोटो को क्रॉप क्यों किया! लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि श्वेता और ऐश्वर्या को लेकर जो अफवाह रहती है, वो वाकई में सच है।


ये भी पढ़ें :
नम्रता मल्ला के लेटेस्ट लुक को देख सोफिया अंसारी को भूल जाएंगे आप, यकीन नहीं तो देखें एक नजर

51 साल की उम्र में संस्कारी तब्बू अब जवान दिखने लगी हैं, तस्वीरों में शर्ट खोलकर सब कुछ दिखा रही हैं।

Share This Article