fbpx

शुभमन गिल की बहन का देसी लुक, सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन में कहर ढाती हैं

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़कर नया रिकॉर्ड भी बनाया था।

123637075 279369883366446 2678035507250377741 n

जैसे-जैसे शुभमन गिल (Shubman Gill) के चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे उनके परिवार को जानने की दिलचस्पी भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इसी बीच शुभमन की बहन अपनी हॉट तस्वीरों के चलते चर्चा में हैं।

137058106 109335394425781 6723299347688550466 n

शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन शहनील गिल (Shahneel Gill) काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. शहनील गिल (Shahneel Gill) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने हाल ही में मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनकर कुछ फोटोज शेयर की हैं.

315462471 865729097758856 942015659165676993 n

शहनील की ये फोटोज फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही हैं. शहनील गिल (Shahneel Gill) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वह बिकिनी फोटोज से लकेर देशी अवतार तक में देखी जा चुकी हैं.
शुभमन गिल की बहन शहनील गिल के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स

326414127 559862269376752 5381505625568039933 n

इंस्टाग्राम (Shahneel Gill Instagram) पर शहनील गिल के 54.9 हजार फॉलोवर्स हैं. आपको बता दे कि शहनील गिल अपने भाई शुभमन गिल से बड़ी हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी बहन शहनील गिल (Shahneel Gill) को सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं.

326263330 3273629439553058 8081247784299803622 n

शहनील गिल ऑनलाइन फूड ऑर्डर कंपनी SkipTheDishes में काम करती हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) के क्रिकेट से लेकर पर्सनल लाइफ तक में शहनील गिल (Shahneel Gill) का दखल रहता है. शुभमन गिल के परिवार में उनकी बहन के अलावा उनके माता-पिता हैं.

 

Share This Article