fbpx

Shoaib Ibrahim Remembered His Special Moment: शोएब इब्राहिम ने अपना खास पल किया याद, कहा ‘दीपिका ने मुझे फोटो भेजकर अच्छी खबर दी थी’

admin
admin
6 Min Read

Shoaib Ibrahim Special Moment:

Shoaib Ibrahim ने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर किया है. उन्होंने उस खास दिन को याद किया, जब पत्नी Dipika Kakar ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी.

एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों शो झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं. शोएब अपने डांस से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं. वहीं इसके अलावा शोएब यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाते हैं.

जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. अब लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने उस खास दिन को याद किया है जब दीपिका ने उन्हें प्रेग्नेंसी की न्यूज दी थी.

Shoaib Ibrahim ने याद किया खास दिन

व्लॉग में Shoaib Ibrahim ने कहा- ‘आज 25 नवंबर है. आज एक तो कडल का बर्थडे है. दूसरा आज Dipika Kakar ने मुझे न्यूज दी थी.

मैं कांदिवली स्टूडियो में शूट कर रहा था और दीपिका ने मुझे प्रेग्नेंसी टेस्ट की फोटो भेज हुए गुड न्यूज दी थी कि पॉजिटिव है. एक साल हो गया है. मैं उस दिन को नहीं भूल सकता. अब रुहान है हमारी जिंदगी में. मैं बहुत खुश और आभारी हूं.’

कब हुआ था Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim का बेटा?

बता दें कि दीपिका और Shoaib Ibrahim ने जनवरी महीने में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वहीं 21 जून को बेबी बॉय को जन्म दिया. शोएब और दीपिका ने बेटे का नाम रुहान रखा है.

दोनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. दीपिका और शोएब बेटे के साथ के स्पेशल मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं.  21 सितंबर को दीपिका और शोएब ने बेटे रुहान का चेहरा रिवील किया था.

दीपिका और शोएब के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो दीपिका इन दिनों ब्रेक पर हैं. वहीं शोएब लगातार काम कर रहे हैं. झलक दिखला जा से पहले वो अजूनी में नजर आ रहे थे. शोएब के म्यूजिक वीडियोज भी काफी पसंद किए जाते हैं.

दीपिका कक्कड़ और Shoaib Ibrahim सोशल मीडिया पर बहुत ही पॉपुलर कपल हैं. इनकी तस्वीरें और व्लॉग्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

फिलहाल दोनों जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. उनकी तरफ से इस गुड न्यूज का और इससे जुड़ी हर अपडेट का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है.

प्रेग्नेंसी के दौरान शोएब हर तरह से दीपिका के साथ रहे और उन्हें सपोर्ट किया. कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी हुए लेकिन शोएब के साथ ने कभी भी इन चीजों का असर दीपिका पर नहीं पड़ने दिया.

जिस तरह आज शोएब दीपिका की ढाल बने हुए हैं. उसी तरह एक वक्त में जब शोएब के पास काम नहीं था तो दीपिका उनका सहारा बनी थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

इन दिनों टीवी शो अजूनी की शूटिंग में बिजी रहने वाले एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे दीपिका लगातार उनका सपोर्ट करती आई हैं. बातचीत के दौरान शोएब ने अपने करियर के मुश्किल दिनों को याद किया.

शोएब स्टार प्लस के शो ‘ससुराल सिमर का’ में  प्रेम के रोल में थे. शो अच्छा चल रहा था लेकिन शोएब ने बीच में ही छोड़ दिया जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने शो को बीच में क्यों छोड़ा तो उन्होंने बताया कि शो में उनके किरदार के पास करने के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं था.

वह इससे निराश होने लगे थे इसलिए छोड़ना बेहतर समझा…हालांकि वे इस शो के लिए बहुत ही आभारी हैं.

आसान नहीं था शो छोड़ने के बाद का सफर

‘ससुराल सिमर का’ छोड़ने के बाद Shoaib Ibrahim के पास तीन साल तक कोई काम नहीं था. उन्होंने बताया कि पहले साल उन्होंने अपनी सेविंग्स से खर्च चलाने का प्लान बनाया और खुद की फिटनेस पर काम किया.

उस समय दीपिका और शोएब अच्छे दोस्त थे और एक ही बिल्डिंग में रहते थे. शोएब ने बताया कि वे अकेले रह रहे थे…ऐसे में दीपिका उनके खाने-पीने का खयाल रखती थी.

बुरे वक्त में साथ थीं Dipika Kakar

Shoaib Ibrahim ने बताया कि मुश्किल वक्त में परिवार ने तो साथ दिया ही…दीपिका भी एक पिलर की तरह उनके साथ रहीं. उन्होंने कहा, मैंने कुछ पैसे बचाए थे…मेरे पास बस वही थे…मैंने कुछ समय के लिए अपने एक्सट्रा खर्चे बंद कर दिए.

दीपिका ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मैं बहुत ही गर्व के साथ ये बात बताता हूं. मेरे पिता की सेविंग्स भी उस दौरान काम आईं. हमारा पूरा परिवार दीपिका का आभारी है उन्होंने इतना प्यार दिखाया और हमारा साथ दिया.

बता दें कि दीपिका और शोएब ‘ससुराल सिमर का’ के दौरान करीब आए थे और 22 फरवरी 2018 में इन्होंने शादी की.

ये भी पढ़ें :

Albert Kabo Lepcha Won Sa Re Ga Ma Pa 2023:अल्बर्ट काबो लेप्चा ने सा रे गा मा पा 2023 जीता, बार मैं भी कर चुके हैं काम

Alizeh Agnihotri Inspired From Alia Bhatt:आलिया भट्ट की ‘हाईवे’ से एलीजे अग्निहोत्री को मिली बॉलीवुड में आने की प्रेरणा, एक्ट्रेस ने अपने करियर का किया खुलासा

Share This Article