fbpx

शाहरुख़ की बेटी से अवॉर्ड लेकर शर्माए शार्दुल, सुहाना ने भी दी इज्जत, हुई क्रिकेटर की दीवानी

admin
admin
4 Min Read

गुरुवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में नितीश राणा की टीम कोलकाता ने फाफ डु प्लेसिस की टीम बैंगलोर को पटखनी दे दी. पहले कोलकाता के बल्लेबाजों ने दम खम दिखाया. फिर जादू चला कोलकाता के गेंदबाजों का.

utgdr4e

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुरुवार को खेले गए मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 204 रन लगा दिए और बैंगलोर को 205 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर की टीम इस लक्ष्य के आस-पास भी नहीं पहुंच सकी.

tugdr4es

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता में कोलकाता के हाथों बुरी हार मिली. 205 रनों के लक्ष्य के जवाब में कप्तान डु प्लेसिस और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन एक के बाद एक दोनों के विकेट गिरे और फिर बैंगलोर की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती गई.

बैंगलोर 18वें ओवर में ही मैच हार गई और 123 रनों पर ऑल आउट हो गई. बता दें कि बैंगलोर और कोलकाता के बीच हुए इस मैच को देखने के लिए पूरा स्टेडियम भरा हुआ था. मैच देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान और बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला भी पहुंची थीं.

ytdr 2

बता दें कि शाहरुख़ और जूही दोनों कोलकाता टीम के सह मालिक हैं. जूही अपने पति जय मेहता और शाहरुख़ अपनी बेटी सुहाना खान के साथ मैच देखने पहुंचे थे. सभी ने अपनी टीम को चीयर किया और जब टीम जीती तो सभी काफी खुश नजर आए. मैच खत्म होने के बाद शाहरुख अपनी बेटी के साथ मैदान पर पहुंचे थे.

ymdes

शाहरुख ने दोनों टीमों के खिलड़ियों से मुलाक़ात की. वहीं इसके बाद प्रेजेंटेशन के समय ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का अवॉर्ड देने के लिए सुहाना खान मौजूद थीं. ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ कोलकाता के शार्दुल ठाकर को मिला. उन्होंने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रनों की पारी खेली थी.

jgtfrd

शार्दुल को इस शानदार पारी के लिए मैच का बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड शाहरुख़ की बेटी सुहाना ने दिया. इस दौरान सुहाना ने जो किया वो चर्चा का विषय बन गया. शार्दुल से मिलने के दौरान सुहाना ने उनके प्रति सम्मान जाहिर किया. उन्होंने शार्दुल को अवॉर्ड दिया और वे बड़ी सादगी एवं शालीनता के साथ उनके पास खड़ी रही.

yjhbvfdt

एक ओर सुहाना ने अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी ओर शार्दुल ने भी अपने व्यवहार से लोगों को अपना मुरीद बना लिया. सुहाना से अवॉर्ड लेने के दौरान शार्दुल भी थोड़े शर्माते हुए नजर आए.

fgdsrz

मैच में छाए रहे शार्दुल ठाकुर एक समय कोलकाता संकट में थी. 89 रनों पर ही कोलकाता के पांच विकेट गिर चुके थे. संकट की घड़ी में शार्दुल ने अपने बल्ले से जमकर आग उगली. उन्होंने 29 गेंदों में 200 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 68 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में शार्दुल ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए

Share This Article