fbpx

शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी अब हो गई है इतनी बड़ी, ग्लैमरस लुक में दिखाती हैं अदाएं

admin
admin
2 Min Read

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पूरे बीस साल की हो गई। एक दिन पहले ही अपने जन्मदिन के दिन अपनी शानदार तस्वीर शेयर कर सुर्खियां बटोर रहीं सुहाना काफी स्टाइलिश हैं। लेकिन आज हम सुहाना खान की नहीं बल्कि शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी की बात कर रहे हैं। फिल्म कुछ-कुछ होता है में शाहरुख खान की बेटी बनी अंजली यानी की सना सईद अब पूरे 31 साल की हैं। चाइल्ड आर्टिस्ट सना अब बड़ी हो गईं हैं और फिल्मों से लेकर टेलीविजन शोज तक में नजर आती हैं। इसके साथ ही सना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। आगे की स्लाइड में देखें शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी की तस्वीरें।

khyicfr

सना खान ने कुछ-कुछ होता है के अलावा फिल्म बादल में भी किरदार निभाया था। इसके बाद वो बड़े होने पर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आईं थी। साथ ही सना फिल्मों में आइटम नंबर करते भी दिख चुकी हैं।

बता दें कि सना फिल्मों से ज्यादा टेलीविजन धारावाहिकों में लीड रोल करते दिखती हैं। सना सईद ने बाबुल का अंगना छूटे ना, लो हो गई पूजा इस घर की जैसे धारावाहिकों में लीड रोल किया है।

वहीं वो कई सारे स्टेज शो झलक दिखला जा, नच बलिए 7, झलक दिखला जा 9, कॉमेडी सर्कस और स्पिल्ट्स विला में भी नजर आ चुकी हैं।

सना इंस्टाग्राम पर अक्सर ही तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। जिसे उनके फैंस और चाहने वाले खासा पसंद करते हैं।

Share This Article