fbpx

ShahRukh Khan Gave Wonderful Party In Honour Of David Beckham:डेविड बेकहम की शान में शाहरुख खान ने दी शानदार पार्टी, कोई कसर नहीं छोड़ी नवाजी मैं

admin
admin
6 Min Read

ShahRukh Khan Gave Wonderful Party To David Beckham:

बीती रात ही बॉलीवुड के किंग ShahRukh Khan ने जानेमाने फुटबालर David Beckham के लिए मन्नत में एक प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया था।

इंडिया में इस समय वर्ल्ड कप का खुमार लोगों पर चढ़ा हुआ है। हाल ही में इंडिया ने सेमीफिनाले में न्यूजीलैंड को हरा डाला। अब जल्द ही इंडिया फिनाले में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ने वाली है।

इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसे देखने के लिए कई बॉलीवुड के सितारे पहुंचे थे। इस दौरान जानेमाने फुटबालर डेविड बेकहम को भी इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच को इंजॉय करते हुए देखा गया। \

डेविड बेकहम बॉलीवुड सितारों के साथ मैच देखते नजर आए थे। जिसके बाद बॉलीवुड सितारों ने डेविड बेकहम की मेहमान नवाजी करनी शुरू कर दी।

ShahRukh Khan Invited David Beckham:

कुछ समय पहले ही सोनम कपूर और उनके पति ने डेविड बेकहम के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड के सभी नामचीन सितारे पहुंचे थे।

इस पार्टी में डेविड बेकहम ने भी बॉलीवुड सितारों के साथ खूब मस्ती की। सोनम कपूर के बाद शाहरुख खान ने भी डेविड बेकहम के लिए एक पार्टी का आयोजन किया है। बीती रात ही शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत में एक प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया है।

David Beckham’s Entry:

इस पार्टी में डेविड बेकहम ने धांसू एंट्री की। डेविड बेकहम ने इंडिया से जाने से पहले शाहरुख खान से मुलाकात की। अब डेविड बेकहम की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस वीडियो में डेविड बेकहम एयरपोर्ट के बाहर नजर आ रहे हैं। डेविड बेकहम काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं। डेविड बेकहम का ये अंदाज देखकर फैंस के बीच खलबली मच गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बैसे बीती शाम ही खुलासा हो गया था कि डेविड बेकहम के लिए शाहरुख खान एक पार्टी होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में डेविड बेकहम की इस पार्टी से मीडिया को दूर ही रखा गया। बताया जा रहा है कि मन्नत में खुद शाहरुख खान ने डेविड बेकहम का भव्य स्वागत किया है।

इंगलिश फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckam) की भारत यात्रा को यादगार बनाने में बॉलीवुड सेलेब्स सोनम कपूर और शाह रुख खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

दोनों ही सितारों ने अपने-अपने घर पर एक शानदार वेलकम पार्टी होस्ट की। अब डेविड ने शाह रुख और सोनम को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं साथ ही अपने घर पर भी इनवाइट किया है।

David Beckham ने ShahRukh Khan-सोनम के लिए किया पोस्ट

डेविड ने शाह रुख खान और सोनम को धन्यवाद किया है। डेविड ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं।

पहली फोटो में डेविड शाह रुख खान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह सोनम और आनंद के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। फोटो के साथ डेविड ने दोनों सितारों के लिए एक नोट लिखा है।

David Beckham ने ShahRukh Khan को बताया ‘महान’

डेविड ने लिखा, “इस महान शख्स के घर में स्वागत होना सम्मान की बात है। शाह रुख, गौरी और उनके प्यारे बच्चों व क्लोज फ्रेंड्स के साथ खाना एन्जॉय करना- मेरी पहली भारत यात्रा बहुत खूबसूरत रही।

मेरे दोस्त, आपको और आपकी फैमिली का मेरे घर पर किसी भी समय स्वागत है।”

सोनम के लिए David Beckham का थैंक्यू मैसेज

डेविड ने सोनम कपूर के लिए लिखा, “सोनम और आनंद आहूजा, आपने इस हफ्ते बहुत गरमजोशी और दयालुता के साथ मेरी मेजबानी की।

अपने घर में इतनी शानदार शाम को बनाने के लिए आपका धन्यवाद। फिर से मिलते हैं।” इस पोस्ट का जवाब देते हुए सोनम ने उन्हें ‘जेंटलमैन’ बताया है।

सोनम ने रखी थी David Beckham के लिए शानदार पार्टी

डेविड बेकहम की भारत यात्रा को यादगार बनाने के लिए पहले सोनम कपूर ने अपने घर पर एक शानदार वेलकम पार्टी होस्ट की थी, जहां बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी।

सोनम कपूर की पार्टी से सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें वायरल हुई थीं।

मन्नत में रखी गई थी David Beckham के लिए डिनर पार्टी

सोनम कपूर के बाद गुरुवार को शाह रुख खान के महल ‘मन्नत’ में डेविड के लिए पार्टी होस्ट की गई। शाह रुख द्वारा की गई पार्टी में सोनम कपूर, अनिल कपूर और आनंद आहूजा भी मौजूद रहे।

गौरी खान, सुहाना खान और आर्यन खान ने भी अपने डैडी शाह रुख के साथ डेविड की मेहमान नवाजी में कोई कमी नहीं छोड़ी।

ये भी पढ़ें :

Dolly Sohi Is Victim Of Cancer:डॉली सोही टीवी सीरियल ‘भाभी’ फेम एक्ट्रेस को हुआ कैंसर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी, कहां ‘सफर का शिकार..’

Shiv Thakare Gave A Special Gift To His Mother:शिव ठाकरे ने धनतेरस के दिन अपनी मां को दिया खास तोहफा, कहा ‘पढ़ाई के वक्त मां को अपने गहनें बेचने पड़े थे’

Share This Article