शहनाज गिल समंदर के किनारे अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, सिर्फ शर्ट पहनकर फोटोशूट करा रही हैं
शहनाज गिल के हर लुक को दुनियाभर के लोगों का खूब प्यार मिलता है. उनकी क्यूटनेस और सादगी हर किसी का दिल जीत लेती है। फिर शहनाज गिल से जुड़ी हर बात सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है. इस बार शहनाज की कुछ फोटोज काफी चर्चा में हैं, जिसमें वह बीच पर खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.
फोटो में शहनाज पर्पल कलर की नो ओवर साइज शर्ट पहने नजर आ रही हैं, जहां वह कहीं-कहीं पानी में भीगती भी नजर आ रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस का नो मेकअप लुक देखने को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. इस बीच शहनाज कैमरे के सामने पोज देते हुए खूब मस्ती कर रही हैं।
अब पंजाब की कटरीना कही जाने वाली शहनाज की ये फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. फैंस इस फोटो पर प्यार की बौछार कर जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स उन्हें ‘क्यूट’ और ‘बार्बी डॉल’ कहकर कमेंट भी कर रहे हैं। साथ ही इसकी सादगी को देखकर कुछ लोग इसे प्राकृतिक सुंदरता भी बता रहे हैं।
शहनाज के करियर की बात करें तो उनके म्यूजिक वीडियो लगातार तहलका मचा रहे हैं. साथ ही हाल के दिनों में एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत भी की है. बता दें कि शहनाज को लोकप्रियता सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘बिग बॉस-13’ से भी मिली थी। इसके बाद से उन्हें लगातार लोगों का प्यार मिल रहा है.