fbpx

Shahid Kapoor’s Farzi 2: शाहिद कपूर ने किया ‘फर्जी 2’ का एलान, फिर से आ रहे हैं नकली नोट की चोरी करने के लिए

Shahid Kapoor’s Farzi 2: शाहिद कपूर ने किया ‘फर्जी 2’ का एलान, फिर से आ रहे हैं नकली नोट की चोरी करने के लिए

Shahid Kapoor’s Farzi 2 :

Shahid Kapoor की सीरीज फर्जी को लेकर एक अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि जल्द Farzi 2 आने वाली हैं।

इस साल फरवरी में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फर्जी को फैंस ने बेहद पसंद किया था। इस सीरीज के ही एक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। अब खबर है कि जल्द Farzi 2 भी आ रही हैं।

Farzi 2: 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से लगातार एक के बाद एक कई फिल्मों और वेब सीरीज का सीक्वल बन रहा है। फिल्मों के पार्ट 2 लाकर मेकर्स मोटी कमाई कर रहे हैं।

उदाहरण के तौर पर हम ‘ओह माय गॉड 2, गदर 2 और ड्रीम गर्ल 2’ का नाम ले सकते हैं। वहीं अब शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी को लेकर एक अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि जल्द फर्जी 2 आने वाली हैं।

‘Farzi 2’ लेकर आ रहे हैं Shahid Kapoor ?

इस साल फरवरी में रिलीज हुई शाहिद कपूर  (Shahid Kapoor) की फर्जी को फैंस ने बेहद पसंद किया था। इस सीरीज के ही एक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था।

अब खबर है कि जल्द फर्जी 2 भी आ रही हैं। पिंकविला  की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फर्जी सीजन 2  (Farzi 2)का एलान किया है।

इस दौरान एक्टर ने कहा है कि फैंस जल्द ही उन्हें ओटीटी पर दोबारा देखेंगे, क्योंकि फर्जी 2 बन रही है। जिस तरह से कहानी का अंत हुआ, वह खुला-अंत था इसलिए बहुत कुछ घटित होने की संभावना है।

तो फर्जी 2 बनेगी और अगर कुछ और मुझे पसंद आया, तो मैं करूंगी, लेकिन अभी तक, मैंने ओटीटी के लिए किसी भी चीज के लिए हां नहीं कहा है। फिलहाल में बड़े पर्दे के लिए काम कर रहा हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

क्या थी फर्जी की कहानी

फर्जी (Farzi) की कहानी की बात करें तो इसमे दिखाया गया है कि देश में जाली नोटों के जाल, इस काले कारोबार को लेकर राजनेताओं की सोच और मिलीभगत को दिखाया गया है।

जाली नोटों के इस कारोबार का शाहिद एक मोहरा होता है, मगर अपने हुनर के चलते इस कारोबार की धुरी बन जाती है। फर्जी में शाहिद कपूर के अलावा साउथ एक्टर विजय सेतुपति का हिंदी डेब्यू भी जबरदस्त पसंद किया गया था।

सीरीज में दिग्गज एक्टर के के मेनन भी विलेन के रोल में नजर आए थे। एक्ट्रेस राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा भी अहम रोल में रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

Shahid Kapoor का वर्क फ्रंट

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो  दिनेश विजान की अनटाइटल्ड मूवी में कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से शाहिद कपूर और कृति सेनन का फर्स्ट सामने आ चुका है।

फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म के कर्ता-धर्ता दिनेश विजान और डायरेक्टर अमित जोशी और आराध्या हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

फर्जी सीजन 2 का ऐलान

हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सीरीज में सनी का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर ने फर्जी 2 को कंफर्म कर दिया है। शाहिद ने कहा कि फर्जी का दूसरा सीजन आएगा।

उन्होंने कहा कि मेरा मतलब है, रिएक्शन अमेजिंग था। इसके अलावा, जिस तरह से कहानी एंड हुई, वह ओपन-एंडेड थी इसलिए बहुत कुछ होने की संभावना है, इसलिए फर्जी 2 होगी, और अगर कुछ और भी हो जो मुझे पसंद है, मैं करूंगा।

लेकिन अभी तक, मैंने ओटीटी के लिए किसी भी चीज के लिए हां नहीं कहा है क्योंकि इस साल मेरी दो रिलीज थीं, इसलिए मैं अब थिएटर के लिए कुछ चीजें करने जा रहा हूं, लेकिन फर्जी 2 जरूर बनेगी’।

दिल में छाप छोड़ी थी शाहिद की फर्जी ने

बता दें कि, शाहिद कपूर ने सीरीज ‘फर्जी’ काफी हिट रही और लोगो के दिलो में जगह बनाई थी और यह आठ एपिसोड्स में देखने को मिली थी।

इस सीरीज में साउथ अभिनेता विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और रेजिना कैसेंड्रा भी काम करते नजर आए थे।

पहला सीजन एक नोट पर खत्म हुआ था और लोग आगे की कहानी के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित थे।

साउथ एक्टर विजय सेतुपति इस वेब शो में एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आए थे जबकि शाहिद कपूर ऐसे चोर का रोल प्ले करते नज़र आये थे, जिसने सबके होश उड़ा कर रख दिए थे। फर्जी के साथ शाहिद और विजय ने ओटीटी स्पेस में डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें :

जैकेट खोलकर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिया कातिलाना पोज, बिना मेकअप लुक ने चुराया फैंस का दिल

भूमि पेडनेकर की दीवाली पार्टी में सुहाना खान का जलवा, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Related articles