Shah Rukh Khan:
जबकि उस फिल्म में सिर्फ Shah Rukh Khan का कैमियो रोल था. लीड रोल श्रीदेवी ने किया था.
Ravi Kishan भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार तो हैं ही. हिंदी फिल्मों में भी वो नियमित तौर पर काम करते रहते हैं. इन दिनों वो Akshay Kumar के साथ फिल्म Mission Raniganj में नज़र आ रहे हैं.
इस फिल्म में उन्होंने एक माइन वर्कर का रोल किया है. इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिए इंटरव्यू में रवि ने Shah Rukh Khan और अक्षय कुमार के वर्क एथिक्स के बारे में बात की है.
Ravi Kishan Said About Shah Rukh Khan:
रवि ने कहा कि उन दोनों ही लोगों का एटिट्यूड अलग है. वो अंजान इन्सान के तौर पर नहीं मरना चाहते. उन दोनों ही लोगों को लगता है कि उनका दुनिया में आने का कुछ मक़सद है.
रवि किशन ने शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. रवि ने बताया कि वो 1996 में आई फिल्म ‘आर्मी’ का हिस्सा थे. इस फिल्म में श्रीदेवी लीड रोल कर रही थीं.
शाहरुख खान ने गेस्ट रोल किया था. रवि कहते हैं-“हम लोग महबूब स्टूडियो में क्लाइमैक्स वाले गाने की शूटिंग कर रहे थे. शाहरुख खान को 103 डिग्री बुखार था. और उस बुखार में भी वो सेट पर आए और बैठे.
जबकि उस फिल्म में उनका कोई बड़ा रोल भी नहीं था. कैमियो रोल था. बावजूद इसके वो सेट पर आए और पूरे कमिटमेंट के साथ बैठकर पूरा शूट देखा. उनकी आंखों में वो डू ऑर डाई वाला एटिट्यूड था.”
रवि किशन ने यही बात अपने लेटेस्ट को-स्टार अक्षय कुमार के बारे में भी कही.
उन्होंने कहा कि अक्षय भी अपने काम को लेकर उतने ही दृढ प्रतिज्ञ इन्सान हैं. बकौल रवि-“ये दोनों ऐसे इन्सान हैं, जो अंजान लोग के तौर पर नहीं मरना चाहते. उन्हें लगता है कि उनके धरती पर आने का कोई मक़सद है. और दोनों ही इतने टैलेंट से लबरेज लोग हैं.”
‘आर्मी’ को राम शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ शाहरुख खान, डैनी, मोहनीश बहल, रोनित रॉय और रवि किशन जैसे एक्टर्स ने काम किया था.
रवि इन दिनों ‘मिशन रानीगंज’ नाम की बायोग्राफिकल फिल्म में नज़र आ रहे हैं. ये फिल्म 1989 में रानीगंज के कोयला खदान से 65 वर्करों की जान बचाने वाले जसवंत सिंह गिल की ज़िंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को टिनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है.
Ravi Kishan:
एक्टर, पॉलिटीशियन रवि किशन ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे उनके साथ के सभी स्टार्स अपनी कला के प्रति एक ही जैसी डेडिकेशन रखते हैं.
शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में बताया कि एक बार उन्हें यानी किंग खान को 103 डिग्री बुखार था. इतनी तबीयत खराब होने के बावजूद शाहरुख शूटिंग के लिए पहुंचे. ये बात आर्मी के सेट की है जिसमें शाहरुख सपोर्टिंग रोल में थे.
आर्मी शूट के दौरान शाहरुख खान की डेडिकेशन
रवि ने कहा, “हम महबूब स्टूडियो में आर्मी का क्लाइमेक्स गाना शूट कर रहे थे. शाहरुख को 103 बुखार था और उस बुखार में भी वह सेट पर आकर बैठे थे.
फिल्म में उनका कोई बड़ा रोल भी नहीं था. यह एक कैमियो रोल था. फिर भी उन्होंने पूरी डेडिकेशन के साथ शूटिंग देखी. उनकी आंखों में करो या मरो का भाव था”.
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की यह फिल्म 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज इलाके में एक कोयला क्षेत्र की खदान ढहने पर बेस्ड है. यह 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें :
इस गंभीर बीमारी के चलते कम कपड़े पहनते हैं उर्फी जावेद! वीडियो शेयर कर बताओ मेरे शरीर का हाल
उर्फी जावेद ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- बिग बॉस में 2 घंटे तक हो चुका से’क्स, वीडियो हो रहा वायरल