fbpx

Shah Rukh Khan को फीमेल फैन ने विदेश में किया जबरदस्ती किस, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा

admin
admin
3 Min Read

शाहरुख खान हाल ही में एक इवेंट के लिए दुबई पहुंचे थे, जहां से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला फैन शाहरुख खान को जबरदस्ती किस करती नजर आ रही है।बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। शाहरुख खान के दुनियाभर में लाखों-करोड़ों फोन हैं। एक्टर जहां भी जाते हैं, वहां हजारों लोगों की भीड़ लग जाती है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Video) की सबसे ज्यादा फीमेल फैन फॉलोइंग है। एक्टर से मिलने और उनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाती हैं। अब हाल ही में शाहरुख खान दुबई में एक इवेंट में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देखकर किंग खान का गुस्सा भड़क गया है। शाहरुख खान का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फीमेल फैन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को किया जबरदस्त किस: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान जैसे ही एक इवेंट में पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी एक फीमेल फैन उनसे मिलने आती हैं और एक्टर को जबरदस्ती गाल पर किस कर देती हैं।

हालांकि फैन के इस रवैये से किंग खान बिल्कुल भी नाराज नहीं होते। शाहरुख खान का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

ghf

वीडियो देख भड़के फैंस: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस वीडियो पर लोग उस महिला पर जमकर भड़क रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अगर यही हरकत कोई लड़का किसी एक्ट्रेस के साथ करता तो पता नहीं लोग उसे क्या-क्या कहते।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या शाहरुख खान को किस करने से पहले लड़की ने एक्टर से परमिशन ली थी।” एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अगर यही घटना किसी महिला सेलेब्रिटी के साथ किसी पुरुष ने की होती तो आज की हेडलाइन्स कुछ ऐसी होतीं, ‘सेलिब्रिटीज को पुरुषों द्वारा छेड़ा गया।’”

Share This Article