fbpx

फ़िल्मी दुनिया की इन 5 बेमेल जोड़ियों को साथ देखकर माथा पीट लेते है लोग

फ़िल्मी दुनिया की इन 5 बेमेल जोड़ियों को साथ देखकर माथा पीट लेते है लोग

बड़े पर्दे पर नजर आने वाली जोड़ियां फैंस के दिल जीत लिया करती हैं. असल जिंदगी में भी सेलेब्स को उनके लाइफ पार्टनर संग फैंस पसंद करते हैं. लेकिन फ़िल्मी दुनिया में कई ऐसी जोड़ियां भी है जो लोगों को फूटी आंख नहीं सुहाती है. अभिनय के क्षेत्र से जुड़ी कई जोड़ियां बिलकुल बेमेल है. किसी की जोड़ी उसके पार्टनर की शक्ल सूरत तो किसी की जोड़ी उम्र के अंतर के चलते बेमेल दिखाई पड़ती है. आइए आज 5 ऐसी ही जोड़ियों के बारे में जानते हैं.

जूही चावला और जय मेहता (Juhi Chawla-Jay Mehta)

80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला ने साल 1995 में शादी रचाई थी. उनकी शादी मशहूर बिजनेसमैन जय मेहता से हुई थी. जूही और जय मेहता की जोड़ी लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आती है. दोनों के बीचक उम्र में 6 साल का अंतर है. लेकिन इस जोड़ी को देखने पर लगता है कि जय जूही से और भी कई साल बड़े होंगे. जबकि जूही अब भी पहले की तरह खूबसूरत नजर आती हैं.

महालक्ष्मी और रवीन्द्र चंद्रशेखरन (Mahalakshmi-Ravinder Chandrasekar)

महालक्ष्मी और रवीन्द्र चंद्रशेखरन (Mahalakshmi-Ravinder Chandrasekar) का नाम भी इस सूची में शामिल है. महालक्ष्मी दक्षिण भारत की अभिनेत्री हैं. वहीं रवींद्र दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता हैं. दोनों की शादी साल 2022 में हुई थी. इस जोड़ी को देखने पर किसी को भी यकीन नहीं होता है कि ये पति-पत्नी है.

भूमिका चावला और भरत ठाकुर (Bhumika Chawla-Bharat Thakur)

Related articles