बॉलीवुड में आज रणवीर सिंह का बेहद ही खास रुतबा रखते हैं ! अपनी कड़ी मेहनत और लगन के जरिए उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है ! एक्टर ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने परिवार के साथ खड़े रहने की वजह को बताया है ! उन्होंने बताया कि कैसे उनके परिवार में हर मुश्किल समय में उनका साथ दिया !
बॉलीवुड में करियर बनाने से लेकर इस सफलता तक हर पल उनका परिवार साथ रहा ! लेकिन रणवीर सिंह की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था ! जब उनके पिता उनकी एक हरकत को लेकर काफी शर्मिंदा हो गए थे !और अपने बेटे से काफी खफा थे !
रणवीर सिंह को इस एड में देख भड़के उनके पिता
एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था ! उन्होंने बताया कि किस तरह से उनके पिता से नाराज हो गए थे !रणवीर सिंह उनके एक विज्ञापन देख भड़क गए थे ! रणवीर सिंह के पिता ने उन्हें कहा कि हर एक्टर कमाई के लिए ऐड करता है ! तो तुम भी ऐसा ही करो ! रणवीर सिंह ने अपने पिता को जवाब दिया कि सही समय आने पर मैं भी ऐसा ही करूंगा !
यह कोई पहली बार ऐसा ऐड नहीं था जो कोई एक्टर कर रहा था ! रणवीर सिंह से पहले भी कई एक्टर इस तरह के ऐड कर चुके हैं ! रणवीर सिंह के पास जब इस एड का ऑफर आया ! तब वह सफलता की सीढ़ियों पर धीरे-धीरे चल रहे थे !जिसे लेकर उनके पिता काफी सोच में थे ! बता दे यह विज्ञापन साल 2014 का था इस विज्ञापन में रणवीर सिंह ने कुछ बोल्ड सीन दिए थे !
जब रणवीर सिंह के पास पहला ऐड आया तब उन्होंने अपने पिता को इस ऐड के बारे में बताया ! उन्होंने बताया कि उनके पास पहला ऐड आया है ! जिससे के बारे में उन्होंने अपने पिता को बताया ! यह एक कंडोम कंपनी की तरफ से आया था ! जब एक्टर के पिता को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि तुमने खबर होनी चाहिए कि तुम क्या कर रहे हो !