fbpx

चुपके से कर ली सादी अपने बॉयफ़्रेंड से रचाई शादी? मांग में सिंदूर लगाए एक्ट्रेस की फोटो वायरल, खबर सुनते ही पिता ने किया जायदात से बे दखल

admin
admin
3 Min Read

Sonakshi Sinha ने 35 साल की उम्र में अपने बॉयफ़्रेंड से रचाई शादी? मांग में सिंदूर लगाए एक्ट्रेस की फोटो वायरल, खबर सुनते ही पिता ने किया जायदात से बे दखल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की हाल ही में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमे दावा किया जा रहा है की एक्ट्रेस ने अपने से छोटे जहीर इक़बाल से शादी रचा ली है. ऐसे में एक्ट्रेस फोटो जिसमे एक्ट्रेस मांग में सिन्दूर लगाए नजर आ रही है. बता दे की जब हमने इस फोटो की पड़ताल की तो पाया की किसी ने फोटोशॉप से एडिट करके वायरल कर दिया है. यही नहीं इससे पहले भी सलमान खान के साथ एक्ट्रेस के शादी की फोटो वायरल हुई थी. बाद में इस फोटो को भी फ़र्ज़ी करार दिया गया था.

tiugc

अभी हाल ही में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक साथ फिल्म Double XL में नजर आये थे. इन दोनों के अलावा हुमा कुरैशी भी नजर आई थी. जहीर इकबाल बॉलीवुड के जाने-माने खान फैमिली के खासम खास है. उनके पिता इकबाल रत्नासी भाईजान सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त हैं। यहां तक कि जहीर को फिल्म इंडस्ट्री में भी सलमान ने ही अपनी फिल्म ‘नोटबुक’ से लॉन्च किया था. हालांकि, 15 करोड़ के बजट में बनी, साल 2019 में आई ये फिल्म फ्लॉप रही थी। 10 दिसंबर, 1988 को मुंबई में जन्मे इकबाल ने सोहेल खान के साथ भी काम किया है। उन्होंने साल 2014 में सोहेल के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया है.

utfu

Sonakshi Sinha ने 35 साल की उम्र में अपने बॉयफ़्रेंड से रचाई शादी? मांग में सिंदूर लगाए एक्ट्रेस की फोटो वायरल, खबर सुनते ही पिता ने किया जायदात से बे दखल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की हाल ही में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमे दावा किया जा रहा है की एक्ट्रेस ने अपने से छोटे जहीर इक़बाल से शादी रचा ली है. ऐसे में एक्ट्रेस फोटो जिसमे एक्ट्रेस मांग में सिन्दूर लगाए नजर आ रही है. बता दे की जब हमने इस फोटो की पड़ताल की तो पाया की किसी ने फोटोशॉप से एडिट करके वायरल कर दिया है. यही नहीं इससे पहले भी सलमान खान के साथ एक्ट्रेस के शादी की फोटो वायरल हुई थी. बाद में इस फोटो को भी फ़र्ज़ी करार दिया गया था.

Share This Article