एक्ट्रेस सना खान के घर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्म , पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी
एक्ट्रेस सना खान के घर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्म , पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी, बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan)अपने एक्टिंग करियर को छोड़ चुकी है और धर्म के रास्ते को अपना लिया था। सना खान ने साल 2020 में मुफ्ती अनस (Anad Mufti Anas)से शादी कर ली थी। अब सना खान और मुफ्ती अनस के घर पूरे ढाई साल बाद खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल सना ने 5 जुलाई को बेटे (Baby Boy) को जन्म दिया है, इस बात की जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दी। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था- ‘अल्लाह ताला ने हमें बेटा दिया है।’
सना खान (Sana Khan) और अनस मुफ्ती माता-पिता बन गए हैं. सना खान (Sana Khan) ने यह गुड न्यूज देते हुए सुनाते हुए लिखा, “अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया और आसान किया। और जब अल्लाह देता है तो खुशी और मुस्कुराहट के साथ देता है। तो अल्लाह ताला ने हमें बेटा दिया।” सना खान के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बौछार आ गई है। फैंस सना खान को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। सना खान के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “माशाल्लाह बहुत मुबारक। अल्लाह लंबी उम्र दे, सेहत दे, नेक और इमान वाला बनाए आपकी औलाद को।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत- बहुत मुबारक हो, सना और अनस भाई।”
सना खान ने लिखा पोस्ट: सना ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसे पूरा किया, आसान किया और जब अल्लाह देता है तो खुशी और मुस्कुराहट के साथ देता है. सना अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने सजे हुए घर की झलक दिखाई है.