fbpx

Satyaprem Ki Katha: पति सिड और मां-पापा के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची कियारा आडवाणी, कार्तिक ने भी दिखाए जलवे

admin
admin
2 Min Read

Satyaprem Ki Katha: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से एक दिन पहले स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां कई सेलेब्स पहुंचे थे.

hjytcf

फिल्म की स्क्रीनिंग पर कियारा आडवाणी अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आईं थीं. कियारा और सिद्धार्थ एक साथ बेहद प्यारे लग रहे थे.

jjjjjjgtfdr

स्क्रीनिंग में कियारा के मम्मी-पापा भी पहुंचे थे. जिनके साथ इस कपल ने ढेर सारे पोज भी दिए.

jgtdcr

कियारा के पेरेंट्स ब्लैक आउटफिट में नजर आए. वहीं कियारा और सिड व्हाइट में ट्विनिंग करते नजर आए.

jytf

कार्तिक आर्यन भी अपनी फैमिली के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. इस तस्वीर में वह फिल्म की टीम के साथ पोज दे रहे हैं.

gf

कार्तिक के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक शर्ट और डेनिम कैरी की थी. इसके साथ ब्लैक शूज पहने थे.

jgfcrd

सत्यप्रेम की कथा की स्क्रीनिंग में यूलिया वैंटूर भी पहुंची थीं. पेस्टल कलर के फॉर्मल सूट में वह नजप आईं.

gjgfr

स्क्रीनिंग पर मृणाल ठाकुर भी पहुंची थीं. ब्लैक कलर की ड्रेस में वह स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को स्लीक नेकपीस से कंप्लीट किया था.

अनिल कपूर भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक ट्राउजर के साथ ब्लैक शर्ट पहनी थी. साथ ही मीडिया के लिए पोज भी दिए.

jhuvyg

पूजा हेगड़े ब्लू कलर की ड्रेस में पहुंची थीं. वह आखिरी बार फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आईं थीं

Share This Article